रोबोट को नागरिकता देने वाला सऊदी बना विश्व का पहला देश, देखिए ये Video

0
476

जयपुर: अब वो दिन दूर नहीं जब रोबोट्स का एक शहर होगा और वो हमारे बीच हमारी तरह रहने लगेंगे। जी हां इसकी शुरूआत सऊदी अरब ने कर भी दी है और ऐसा करने वाला वह विश्व का पहला देश बन गया है। खबर है कि राजधानी रियाद में एक बिजनेस इवेंट के दौरान जब सोफिया (ह्‌यूमनॉएड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट) को सऊदी अरब ने अपनी नागरिकता दी तो उसने आम इंसान की तरह बात करते हुए सभी का थैक्यू बोला कई पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया।

सोफिया ने सऊदी सरकार को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैं इस विशिष्ट गौरव पर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। पहली बार रोबोट को नागरिकता से पहचाना जाना ऐतिहासिक है। मैं लोगों के बीच भरोसा बढ़ाने का काम करूंगी। इस दौरान 85 देशों से जुटे निवेशक सम्मेलन में मौजूद थे।

इस इवेंट में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि देश को मॉडर्न बनाने के प्लान के तहत वो लिबरल इस्लाम की वापसी चाहते हैं। रोबोट सोफिया इंसानों के बीच उन्हीं की तरह रहने के लिए बनाई गई है। सोफिया को हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स ने बनाया है। इस रोबोट की सबसे खास बात यह है कि यह आपके दैनिक कामों के अलावा सवालों के जवाब भी देता है।

SWITZERLANDTECHNOLOGYITROBOTICSAIUN.jpeg.CROP.promo-xlarge2

क्या है खास सोफिया में-
चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशंस पहचानने और किसी के भी साथ नॉर्मल बातचीत कर सकती है। इसमें इंसान की तरह अलग-अलग भावनाएं स्थितियों के अनुसार व्यक्त कर सकती है।
सोफिया की बॉडी में वहीं परिवर्तन देखें जा सकते हैं जो कि आम इंसान के होते हैं जैसे कि.. आंखें तेज या धीमी रोशनी के हिसाब से बदलती हैं, वैसी ही सोफिया की भी बनाई गई हैं। वह टॉक शो में ‘रॉक, पेपर, सीजर’ गेम जीत चुकी हैं।
देखें वीडियो-

आपको बताते चले कार्यक्रम के दौरान सोफिया ने आम बातचीत में हॉलीवुड की फिल्म ‘ब्लेड रनर’ से लेकर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क तक पर चुटकी ली। ब्लेड रनर में रोबोट की नकारात्मक छवि दिखाने की कोशिश हुई थी। वहीं एलॉन मस्क एआइ को आने वाले कल के लिए खतरा बताते रहे हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सोफिया के पास किसी आम सऊदी नागरिक की तरह ही सारे अधिकार होंगे या रोबोट के लिए कोई दूसरी व्यवस्था होगी।
riyad02_1509066757
सोशल मीडिया पर छाई सोफिया-
  • एक यूजर ने लिखा, ‘सोफिया के कोई गार्जियन नहीं हैं। न मुंह ढंकती हैं। क्या वह हिजाब भी पहनेगी?’
  • पत्रकार मुर्तजा हुसैन ने लिखा, ‘कफाला वर्कर्स और यहां के विदेशियों से पहले रोबोट को नागरिकता दे दी।’
  • लेबनानी पत्रकार करीम चहायब ने लिखा, ‘क्या जमाना आ गया है। लाखों लोगों की कोई पहचान ही नहीं है और रोबोट को नागरिक बना दिया।’
  • बता दें ‘सोफिया कॉल्स फॉर ड्रॉपिंग गार्जियनशिप’ 20 हजार बार रीट्वीट।
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)