संजू सैमसन के छक्के ने महिला का जबड़ा हिला डाला, देखें VIDEO

216

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चार पारियां खेली हैं, जिसमें से दो बार वह जीरो पर आउट हुए और दो बार उन्होंने शतक लगाया है। अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में उन्होंने कमाल की बैटिंग करते हुए 56 गेंदों में 109 रन बनाए। संजू सैमसन टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए।

लेकिन इस मैच के दौरान ऐसा कुछ हो गया कि अब संजू सैमसन अपने शतक से ज्यादा एक महिला के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 10वें ओवर में संजू ने ट्रिस्टन स्टब्स की शुरुआती दो गेंदों में दो छक्के लगाए। दूसरा छक्का उन्होंने डीप मिड विकेट के ऊपर से लगाया। जो स्टेडियम में खड़ी एक महिला को लग गया। इससे वह दर्द से कराहने लगी और उसकी आंखों से आंसू से गिरते हुए दिखाई दिए। फिर किसी ने उस महिला फैन के गालों पर बर्फ लगाने को दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: धोनी-विराट, रोहित-द्रविड़ ने किया संजू सैमसन का 10 साल तक करियर बर्बाद, VIDEO में देखें किसने लगाए आरोप?

आपको बता दें, संजू सैमसन ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी 107 रनों की पारी खेली थी। अब चौथे टी20 मैच में उन्होंने 109 रन बनाए थे। वह भारत के लिए T20I में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। चौथे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ।

ये भी पढ़ें: Mike Tyson vs Jake Paul Fight: कौन है यूट्यूबर जैक पॉल? जिसने महान बॉक्सर माइक टायसन को हराया

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें… (Join Us On WhatsApp Channel)

टीम के लिए तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने शतक लगाए। तिलक ने 120 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली। तिलक और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई, जो टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 283 रन बनाए।


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।