पद्मावती विवाद: पूरे देश के आगे झुके संजय लीला भंसाली, देखिए Video

0
565

मुंबई: फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवादों का सिलसिला रोज नया रूप ले रहा है। सभी आरोपों को खारिज करते हुए भंसाली ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ अफवाहों के कारण जो फिल्म को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा है वो सरासर गलत है। कुछ लोग इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं और समझदार लोग उनकी बातों में आ रहे हैं।

लगभग सवा मिनट के अपने वीडियो में भंसाली दर्शकों को कहते दिख रहे हैं कि फ़िल्म में पद्मावती और खिलजी को लेकर ऐसा कोई दृश्य नहीं दिखाया जाएगा। ये पूरी तरह अफवाह है। वीडियो में भंसाली कहते हैं कि वो पद्मावती की कहानी से काफी प्रभावित रहे हैं और ये फ़िल्म उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से बनायी है। एक अफवाह की वजह से फिल्म विवाद का शिकार बन चुकी है।

भंसाली कहते हैं, ”मैंने हमेशा से इस बात को नकारा है और लिखित प्रमाण भी दिया है और अब इस वीडियो के माध्यम से फिर दोहरा रहा हूं कि हमारी फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए या जज्बात को तकलीफ दे। राजपूत मान और मर्यादा का ख्याल रखा है।”

ये भी जरूर पढ़ें: बुरे फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी: एक्स गर्लफ्रेंड ने दिए 24 घंटे, वरना होगी बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि राजस्थान के राजपूत संगठन करणी सेना ने सबसे पहले जयपुर में इस मुद्दे को उठाया था  धीरे-धीरे ये विवाद अब सियासी रूप लेने लगा है। राजस्थान के राजघराने में इस विरोध में उतर आए है। आपको बता दें ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है। ‘पद्मावती’ चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी के इतिहास-प्रसिद्ध जौहर की कहानी है, जिसमें दीपिका पादुकोण पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। रणवीर सिंह फ़िल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं, जबकि शाहिद कपूर महारानी पद्मावती की शौहर महारावल रतन सिंह का रोल निभा रहे हैं।

यहां देखें वीडियो-

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: