Shocking: संजय दत्त की पत्नी ने भी विदेशों में छुपाया इस अनोखे नाम से पैसा

0
571

मुम्बई: पनामा पेपर्स के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है पैराडाइज पेपर्स में। जी हां पैराडाइज पेपर्स लीक मामले में बॉलीवुड स्टार्स फैमिली काफी सुर्खियों में है। जहां एक तरफ बिग बी अमिताभ बच्चन का नाम खूब चर्चा में वहीं अब संजय दत्त की तीसरी पत्नी यानी मान्यता दत्त का नाम सामने आया है। जैसा कि आपको पता है इंडस्ट्री में दत्त फैमिली कितनी चर्चा में रही है लेकिन इस बार संजय की पत्नी पैराडाइज पेपर्स मामले में फंसती नजर आ रही है। खबरों के अनुसार, जल्द आयकर विभाग उनके घर पहुंच सकता है।

इस पूरे मामले में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मान्यता दत्त का असली नाम वो नहीं है जो आधी दुनिया जानती हैं बल्कि उनका असली नाम है दिलनशीन। दरअसल, पैराडाइज पेपर्स में मान्यता दत्त के इसी नाम से एक कंपनी का जिक्र है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मान्यता यानि दिलनशीन ने बहामास में नासजे कंपनी लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और दिलनशीन संजय दत्त को इस कंपनी का डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और ट्रेजरर बनाया गया था। मान्यता ने खुद कंपनी के पेपर्स पर साइन किए थे और पता वेस्ट मुंबई के बांद्रा का दिया था जबकि कंपनी विदेश में चल रही है।

4_091817100150_110617104532

साल 2008 में संजय दत्त से शादी के बाद मान्यता ने 2010 में इस कंपनी की शुरूआत की थी और उस वक्त कंपनी की कुल जमा पूंजी 5 हजार डॉलर यानि इंडियन करेंसी के हिसाब से 32 लाख रूपये बताई गई। आगे की भी जानकारी देते चले कि 21 अक्टूबर 2010 को मान्यता दत्त और संजय दत्त के जुड़वां बच्चे हुए। एक बेटा और एक बेटी। मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। फोटो शेयरिंग एप इंस्ट्राग्राम पर मान्यता आए दिन अपनी बोल्ड और फैमिली तस्वीरें शेयर करती रहती है।

7_091817100150_110617104532

जानकारी के अनुसार, मान्यता संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ भी हैं। बता दें कि संजय दत्त से मिलने से पहले मान्यता ने फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’ में एक छोटे एक्टर के अपोजिट काम किया। बाद में संजय ने इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपये में खरीद लिए। आपको बता दें कि इस पेपर लीक मामले में कुल 500 भारतीयों के नाम हैं जिनमें से 300 नामों की पुष्टि की जा चुकी है। इसमें उद्योगपति, क्रिकेटर। फिल्म स्टार्स और राजनीतिक लोगों के नाम शामिल हैं।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)