सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ की प्री-बुकिंग शुरू, खरीदने से पहले जानें फीचर और कीमत

0
460

गैजेट्स डेस्क: Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ की प्री-बुकिंग भारत शुरू हो गई है। ये स्मार्टफोन्स अपने कैमरे के कारण इन दिनों काफी चर्चा में है। आपको पहले ये बता दें कि ये स्मार्टफोन्स की अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुए और ना ही अभी तक कोई तारीख फिक्स हुई है लेकिन खबर है कि 16 मार्च के आस-पास फोन को कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा सकता है।

फिलहाल जो खबर है वह यह है कि भारत में Galaxy S9 के लिए प्री-बुकिंग शुरू की गई है। अगर आपको इस फोन को खरीदना है तो सैमसंग की वेबसाइट पर 2 हजार रूपये देकर बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर पर जाकर भी प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।

फीचर से पहले कीमत की बात कर ली जाएग तो Samsung Galaxy S9 की 46,600 रूपये है तो वहीं Samsung Galaxy S9+54,400 रुपये है।

दोनों फोन्स के क्या हैं स्मार्ट फीचर-

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 10nm 64 बीट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। Galaxy S9 के रियर में OIS  के साथ सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। फोन में 64/ 128/ 256GB के तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। इस इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वजन 163 ग्राम।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

ये भी पढ़ें-

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)