सलमान खान के जेल जाते ही भारी नुकसान में आई फिल्म इंडस्ट्री, जानें कैसे?

0
498

मुम्बई: 20 साल पुराने केस का आज जोधपुर कोर्ट में फैसला हो गया है। सलमान खान को 10,000 रूपये के जुर्माने के साथ 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। सूत्रों के अनुसार, कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

सलमान की सजा के बाद फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता और प्रशंसक काफी दुखी है। निर्मातों का सलमान पर 500 करोड़ रूपया लगा हुआ है। अब जब सजा का ऐलान हो चुका है तो सलमान का बिजनेस खतरे में आ गया है। सलमान इस समय कई प्रोजेक्ट से जुड़े हैं और कईयों से बातचीत चल रही है। डालिए ऐसे ही कुछ प्रोजेक्ट्स पर नजर-

फिल्म रेस-
फिल्म रेस की शूटिंग चल रही है। इसके कई अपडेट्स आप सोशल मीडिया पर भी देख चुके हैं। सलमान इस फिल्म में पहली बार नजर आएंगे। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अभी अधूरी है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है। सलमान इसमें मुख्य अभिनेता है। अब जब सलमान की सजा का ऐलान हो चुका है तो देखते हैं सलमान और निर्माता इस फिल्म को यही रोकते है या इसका हल निकालते हैं।

फिल्म दंबग-
सुपरहिट सीरीज दबंग 3 में भी सलमान का होना तय है। इस फिल्म की शूटिंग भी साल के अंत में शुरू होनी है। लेकिन अब ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। या ये कह ले पांच साल के लिए ये प्रोजेक्ट टल गया है। बता दें इसको निर्देशित खुद सलमान के भाई अरबाज खान कर रहे हैं।

फिल्म भारत
सलमान खान भारत नाम की एक फिल्म में काम कर रहे हैं, जो कि कोरियन फिल्म ऑड टू माय फादर की हिन्दी रीमेक होगी। इस फिल्म का निर्माण अली अब्बास जफर कर रहे हैं। उनके साथ सलमान पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं। सलमान की इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होनी है। इसकी शूटिंग पंजाब, मुंबई, दिल्ली और अबुधाबी में होनी है लेकिन अब क्या होगा रामा रे!!!

बिग बॉस सीजन 12-
जी हां सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 12 अक्टूबर माह में शुरू होने को है। मेकर्स इस शो के लिए सलमान खान को बेहतर होस्ट मानते हैं लेकिन अब दर्शकों को आने वाले 5 सालों तक सलमान को छोटे पर्दे पर नहीं देख पाएंगे।

अब तक कितने मामले में सजा हुई सलमान को-
कांकाणी गांव केस:
 इसी मामले में आज फैसला आना है।
घोड़ा फार्म हाउस केस: 10 अप्रैल 2006 को सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। सलमान हाईकोर्ट गए। 25 जुलाई 2016 को उन्हें बरी किया गया। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
भवाद गांव केस: सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान को दोषी करार दिया और एक साल की सजा सुनाई। हाईकोर्ट ने इस मामले में भी सलमान को बरी कर दिया है। राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
आर्म्स केस:18 जनवरी 2017 को कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें