नई दिल्ली: 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को दंगे के लिए दोषी माना और उम्रकैद की सजा दे दी। उन्हें आपराधिक षडयंत्र रचने, हिंसा कराने और दंगा भड़काने का दोषी पाया गया है। आपको बता दें सज्जन कुमार कांग्रेस के नेता है।
आज का दिन कांग्रेस के लिए राहत के लिए आफत भी साथ लेकर आया है। एक तरफ कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद मिलना वहीं दूसरी और कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना जिसका शपथ ग्रहण समारोह भोपाल में आयोजित करवाया गया है। मिली जानकारी के कमलनाथ के खिलाफ सिख समुदाय में गुस्सा है। उनका कहना है कि कमलनाथ भी इस साजिश को रचने वाले आरोपी है।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा। बाकी अन्य 6 केसों पर हाई कोर्ट अपना फैसला सुना रहा है। यह पहली बार है जब 34 साल पुराने इस मामले में सज्जन को दोषी ठहराया गया है।
इसी मामले पर हाई कोर्ट की डबल बेंच के जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की बेंच ने बीते 29 अक्टूबर को सीबीआई, पीड़ितों और दोषियों की ओर से दायर अपीलों पर दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। दिल्ली हाई कोर्ट में कुल 7 अपील हैं जिन पर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट को अपना फैसला सुनाना है।
अबतक क्या हुआ-
यह मामला एक हत्याकांड से जुड़ा है जिसमें नवंबर 1984 को दिल्ली छावनी के राजनगर क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मार दिया गया था। इस हत्याकांड में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार भी आरोपी हैं।
इससे पहले 1984 सिख दंगा मामले में 2013 में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को निचली अदालत ने बरी कर दिया था, जबकि सज्जन कुमार के अलावा बाकी और आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इसमें पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर, कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल और दो अन्य लोग शामिल थे।
कोर्ट ने अपने आदेश में इनको दंगा भड़काने में दोषी माना था और पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर, भागमल और गिरधारी लाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जबकि पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर को तीन तीन साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- New Aadhaar App: आधार रखने का झंझट हुआ खत्म, लॉन्च हुआ नया ऐप, जानें कैसे काम करेगा
- Loco Pilot Recruitment: रेलवे में 10वीं पास युवाओं के 9900 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- ट्रम्प ने दवाओं पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, अब इन 5 देशों में फार्मा टैरिफ से मचेगा बवाल?
- Mary Kom Divorce: 20 साल की प्रेम कहानी का अंत, पति ओनलर से तलाक लेंगी मैरी कॉम
- आज भारत लाया जाएगा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा? दिल्ली-मुबंई हाई अलर्ट पर
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं