See Pics: करीना कपूर की ड्रेस पर भड़के सैफ, बोले- ‘जाओ इसे अभी बदलकर आओ’

0
935

मुम्बई: बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में काफी बिजी है। कभी मुंबई तो कभी दिल्ली तो कभी कहीं। ऐसे में करीना और फिल्म दोनों मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

जहां करीना मां बनने के बाद कैमरे के सामने एक नए अवतार में आकर सबको चौंका दिया वहीं शायद सैफ उनके पति करीना के इस लुक्स से काफी खुश नजर नहीं आ रहे। तभी देखिए इवेंट शुरू होने से पहले सैफ ने करीना को ड्रेंस चेंज करने ऑर्डर तक दे डाला लेकिन करीना ने ऐसा नहीं किया।

ये सारी बात करीना कपूर ने हाल की इंटरव्यू में बतायी जब उनके बदले लुक्स के बारें में सवाल पूछा गया। पिछले दिनों करीना वीरे दी वेडिंग के म्यूजिक लॉन्च पर एक ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं थीं। करीना ने इस वाकया का जिक्र एक रेडियो स्टेशन पर वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान किया।
kareen1

करीना ने कहा कि जैसे ही वह इस ब्लैक ट्रांसपेरंट बस्ट‍ियर टॉप ड्रेस में म्यूजिक लॉन्च के लिए रेडी हुईं, सैफ उन्हें देखकर हैरान हो गए। करीना ने बताया कि सैफ ने उन्हें इस ड्रेस में देखकर कहा- ‘ये क्या पहना है, जाओ इसे अभी बदलकर आओ और कोई नॉर्मल कपड़े पहनो।’
kareena_700_ndtv(4)_250018_160009_7714

करीना ने सैफ के इस रिएक्शन पर कहा, ‘क्या है इस ड्रेस में, सब कह रहे हैं ये बहुत अच्छी लग रही है।’ खैर सैफ की इस बात को करीना ने नहीं माना और उसी ब्लैक स्कर्ट ड्रेस में ही इवेंट पर पहुंची। हालांकि करीना ने बाद में यह भी कहा कि  इवेंट से लौटने के बाद उन्होंने सैफ को  इवेंट की तस्वीरें भी दि‍खाईं। तस्वीरों को देखकर फिर सैफ ने कहा, ‘हां तुम अच्छी लग रही हो।’
kareena3

खैर एक बात तो गौर करने वाली है कि करीना पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद अपने वेट लॉस को फ्लॉन्ट करते नहीं थक रहीं। आपको बता दें इस फिल्म की के लिए करीना ने अपना वेट काफी कम किया। इन दिनों करीना के साथ-साथ उनके बेटे तैमूर भी मीडिया में छाए रहते हैं। अभी हाल ही में करीना ने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि अब वह तैमूर का पीछा छोड़ दे। क्योंकि तैमूर की बढ़ती पॉपुलरैटी सैफ को पसंद नहीं है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं