Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भाजपा सरकार के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं। उनका अनशन जयपुर के शहीद स्मारक में सुबह 11 बजे शुरू हुआ। यह शाम चार बजे तक चलेगा।
इधर, पायलट के अनशन शुरू होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो मैसेज जारी कर एक बार फिर मिशन 2030 की बात दोहराई। उन्होंने कहा- मैंने तय किया है कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। पायलट के अनशन के बीच मिशन 2030 की बात दोहराने के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
पहले यह जानते हैं कि अशोक गहलोत ने अपने वीडियो में जनता को क्या संदेश दिया है। अपने छह मिनट के वीडियो में अशोक गहलोत ने कहा कि उनका प्रयास 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर एक राज्य बनाना है जिसके लिए इस साल के बजट के तहत ऐसी योजनाएं लाई गई हैं जो किसी अन्य राज्य में नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों को अपनी योजना के बारे में पता नहीं होता जिससे सरकार के पास पैसा पड़ा रहता है और कई बार अपात्रों को योजना का लाभ मिल जाता है।
राजस्थान के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा।#महंगाई_राहत_कैंप
An important announcement for our people in Rajasthan.#MehngaiRahatCamp pic.twitter.com/DVYUKFD9tw
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 11, 2023
इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। राहत और बचत वाले 2023 के बजट की 10 नई परियोजनाओं का लाभ असली हकदार को मिले इसके लिए 24 अप्रैल से राज्यभर में हजारों कैंप लगाए जाएंगे। इसके तहत उन गरीब परिवारों को इन सभी योजनाओं से जोड़ा जाएगा जिन्हें इसका लाभ अब तक नहीं मिला है।
इन 10 योजनाओं में पंजीयन के लिए चलेगा कैम्प
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत गरीब परिवार को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।
- बिजली योजना 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी।
- कृषि उपभोक्ता को हर महीने 2000 यूनिट फ्री दियाजाएगा।
- अन्नपूर्णा पैकेज योजना के तहत गरीब परिवार को फूड पैकेट दिया जाएगा।
- मनरेगा जॉब कार्ड से 125 दिन दिया जाएगा काम।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत शहरी इलाके में रहने वाले गरीबों को मिलेगा काम।
- सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिनके पेंशन 1000 से कम हैं वे पंजीयन करवा कर 1000 रुपये करवा सकते हैं।
- चिरंजीवी योजना में अभी तक गरीबों को 10 लाख रुपये बीमा मिल रहा था. अब पंजीयन कराने पर 25 लाख प्रति परिवार बीमा मिलेगा।
- चिरंजीवी में दुर्घटना की स्थिति में 5 लाख का बीमा मिलता था जो अब 10 लाख किया गया है।
- कामधेनु पशु योजना में दो पशुओं के लिए 40 हजार रुपये बीमा दिए जाएंगे अगर उनकी असमय मृत्यु हो जाती है।
क्या इस वजह से आनन-फानन में गहलोत ने जारी किया वीडियो
ऐसे समय में जब सचिन पायलट ने अनशन शुरू किया है ठीक उसी दिन सीएम गहलोत ने वीडियो जारी कर योजनाओं के लाभ से जुड़ा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के अब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सचिन पायलट के कदम से सरकार की जो किरकिरी हुई है उससे बचाने के लिए यह वीडियो लाया गया है और सीएम गहलोत गरीबों के बीच अपनी छवि बेहतर करने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। इसे मौजूदा अनशन से ध्यान हटाने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।
गाैरतलब है कि 9 अप्रैल को पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हमने वसुंधरा सरकार पर करीब 45 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और वादा किया था कि सरकार में आने पर इनकी जांच कर कार्रवाई करेंगे, लेकिन सवा चार साल बीतने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। मैंने दो बार मुख्यमंत्री गहलोत को इस संबंध में चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए कार्रवाई की मांग को लेकर मैं अनशन पर बैठ रहा हूं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।