150 करोड़ की लागत से तैयार हुआ RSS का नया ऑफिस ‘केशव कुंज’ देखें VIDEO

79

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का दिल्ली स्थित प्रमुख कार्यालय ‘केशव कुंज’ झंडेवालान क्षेत्र में स्थित है। यह संघ के केंद्रीय और दिल्ली प्रांत के कार्यों का मुख्य केंद्र है। संघ 1962 से यहां काम कर रहा है। नया कंस्ट्रक्शन 2018 में शुरू हुआ था, जो 8 साल बाद पूरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RSS प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले 19 फरवरी को इस कार्यालय से अपने काम की शुरुआत करेंगे।

करीब 4 एकड़ क्षेत्र में फैले इस परिसर का निर्माण लगभग ₹150 करोड़ की लागत से हुआ है। इसमें तीन टॉवर हैं, जिनमें कुल मिलाकर 300 कमरे हैं। प्रत्येक टॉवर में 12 मंजिलें हैं, और प्रत्येक मंजिल पर 7-8 कमरे हैं। दावा है कि यह रकम 75 हजार लोगों ने दान दी थी।

केशव कुंज की सुविधाएँ:

  • कार्यालय और आवासीय परिसर: पहले टॉवर में संघ के विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं, जबकि दूसरे और तीसरे टॉवर में पदाधिकारियों और आगंतुकों के लिए आवासीय सुविधाएँ हैं।

  • पुस्तकालय: दसवीं मंजिल पर ‘केशव पुस्तकालय’ स्थित है, जिसमें लगभग 8,500 पुस्तकें संग्रहीत हैं।

  • ऑडिटोरियम: दो उच्च-प्रौद्योगिकी ऑडिटोरियम हैं, जिनमें क्रमशः 650 और 463 लोगों के बैठने की क्षमता है।

  • चिकित्सालय: पाँच बिस्तरों वाला एक अस्पताल और एक डिस्पेंसरी भी परिसर में उपलब्ध है।

  • मंदिर: हनुमान जी का मंदिर भी परिसर में स्थित है, जो आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र है।

  • पार्किंग: 135 कारों की पार्किंग की सुविधा है, जिसे भविष्य में 270 कारों तक विस्तारित किया जा सकता है।

सुरक्षा: परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास है, और सभी गेटों के अलावा चारों कोनों पर सुरक्षा चौकियाँ बनाई गई हैं। केशव कुंज न केवल संघ के प्रशासनिक कार्यों का केंद्र है, बल्कि यह संगठन की विचारधारा और गतिविधियों का भी प्रतीक है।

देखें VIDEO 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।