राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) युवाओं के लिए अपना वेब चैनल लेकर आया है। इसका टाइटल ‘इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र’ रखा गया है। यह चैनल RSS का पहला ऑडियो-विजुवल डिजिटल प्लेटफॉर्म है। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, आरएसएस ने अपना वेब चैनल इंटेलेक्चुअल स्पेस में जगह बनाने के लिए चल रहे नए प्रयोग के चलते शुरू किया है।
आरएसएस से ही जुड़े एक नेता के मुताबिक, इस वेब चैनल के जरिए संघ के बारे में जो गलत बातें फैलाईं जाती हैं उसे दूर किया जाएगा ताकी युवाओं के मन में संघ को लेकर कोई सवाल न पैदा हो, साथ ही जो बातें मीडिया ठीक से नहीं कह पाती वो भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए रखी जाएगी।
खबर के अनुसार इसमें पहला इंटरव्यू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के संगठन मंत्री सुनील अंबेकर का है।आपको बताते चले, इससे पहले RSS ने खाकी नेकर को बदल कर फुल पेंट कर दिया था और अब वेब चैनल को लॉन्च किए जाने के बाद ये माना जा सकता है कि संघ युवाओं तक अपनी पहुंच को आसान करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
खबर ये भी है कि इस वेब चैनल के लिए RSS अपना माइक भी तैयार करेगी और इस माइक में IVSK (इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र) लिखा होगा। ये चैनल आरएसएस के कार्यक्रमों का सीधा प्रासरण भी करेगा साथ ही जब भी संघ के पदाधिकारियों को अपनी बात कहनी या मीडिया तक पहुंचानी होगी तो वे इस प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करेंगे।
खबर तो कुछ समय ये भी आई थी कि RSS की सोशल मीडिया में उपस्थिति को लेकर प्रचारकों में आपसी सहमति नहीं थी, लेकिन अब उनके द्वारा हर तरह के उपलब्ध मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल चैनल को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की राजनीति प्रतिक्रिया नहीं आई है।