20 करोड़ के रैकेट का पर्दाफाश, अब तक शक के घेरे में आए कांग्रेस ये सभी नेता

342
11063

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के खिलाफ की गई आयकर विभाग की छापेमारी में 281 करोड़ रूपये की बेहिसाबी नकदी के ‘विस्तृत एवं सुसंगठित’ रैकेट का पता लगाया है। यह जानकारी सोमवार को आयकर विभाग ने दी।

विभाग ने बताया कि अधिकारियों ने 14.6 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाबी’ नकदी बरामद की है और मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के बीच हुए संदिग्ध भुगतान से जुड़ी डायरी तथा कंप्यूटर फाइलें अपने कब्जे में ली हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि विभाग को 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी के तुगलक रोड पर रहने वाले महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के घर से ‘दिल्ली की बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय’ तक कथित तौर पर जाने के सुराग भी मिले हैं।

ये ही नहीं अब इस घोटाले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल का भी नाम जुड़ गया है। दिल्ली में अहमद पटेल के अकाउंटेंट एसएम मोईन के घर भी छापेमारी हुई जहां पर एक तस्वीर से खुलासा हुआ है कि अहमद पटेल से भी इन सहयोगियों के रिश्ते थे।

सीबीडीटी ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर कहा, ‘अब तक शराब की 252 बोतलों, कुछ हथियारों और बाघ की खाल के अलावा 14.6 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी मिली है।’ सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करती है। सीबीडीटी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में छापेमारी से कारोबार, राजनीति एवं सार्वजनिक सेवा समेत विभिन्न क्षेत्र के कई व्यक्तियों के जरिए 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जुटाने के व्यापक एवं सुसंगठित रैकेट का पता लगा है।

ये भी पढ़ें: बदल गया प्रचार प्रसार का अंदाज, धूम मचा रहे हैं ये गाने

साथ ही कहा, ‘नकदी का एक हिस्सा दिल्ली में बड़े राजनीतिक दल के मुख्यालय तक भेजा गया है, जिसमें वह 20 करोड़ रुपये भी शामिल हैं जो हाल में हवाला के जरिए दिल्ली के तुगलक रोड पर रहने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी के घर से राजनीतिक दल के मुख्यालय पहुंचाए गए।’ हालांकि न तो राजनीतिक पार्टी की और न ही वरिष्ठ पदाधिकारी की पहचान उजागर की गई। लेकिन बताया जा रहा है वह अहमद पटेल ही है, लेकिन अभी पुष्ठि नहीं हुई। वहीं कांग्रेस नेता इसका सारा ठिकरा भाजपा की सरकार पर फोड़ रहे हैं।


यहां बांटना था पैसा-
विभाग के 300 कर्मियों ने कमलनाथ के करीबियों और अन्य के 52 ठिकानों पर रविवार तड़के छापा मारना शुरू किया था। सूत्रों ने बताया कि इस बात की ‘प्रबल संभावना’ है कि इस अभियान के दौरान बरामद नकदी का इस्तेमाल मध्य प्रदेश और दिल्ली में राजनीतिक चुनाव प्रचार एवं मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए किया जा रहा था। छापे के दौरान भोपाल में एक जगह से जब्त नकदी को लाने के लिए विभाग से एक बड़ी गाड़ी भेजी गयी है।

मोदी ने रैली में साधा निशाना
वहीं आज पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मोदी को चोर कहते थे वही से पैसे निकल रहे हैं, छापे पड़ रहे है।

बता दें, इस पूरे महाघोटाले में जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ली गयी, उनमें कमलनाथ के पूर्व विशेष कार्याधिकारी प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी, अश्विनी शर्मा, पारसमल लोढ़ा, उनके बहनोई की कंपनी मोजर बेयर से जुड़े अधिकारी और उनके भांजे रतुल पुरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:
Video: फारूक अब्दुल्ला की विवादित टिप्पणी, देखता हूं कौन हटाता है धारा 370 को
जब घोड़े पर बैठ स्कूल के लिए निकली ये लड़की, फिर इस वायरल Video में देखिए क्या हुआ
हुडी ड्रेस के कारण अजय देवगन की बेटी हुई ट्रोलिंग का शिकार, पिता का यूं झलका दर्द

BJP के वादों का पिटारा खुला, जानिए सत्ता में दुबारा आने पर क्या-क्या मिलेगा?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here