IPL RR vs RCB: राजस्थान की लगातार चौथी जीत, RCB का सबसे खराब दिन, देखें VIDEO

0
309

IPL RR vs RCB:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-19 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हरा दिया। मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 20वें ओवर में हासिल कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन यह लगातार चौथी जीत रही और वह कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं आरसीबी की पांच मैचों में यह चौथी हार रही। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। बटलर ने 58 गेंदों की पारी में 9 चौके और चार छक्के लगाए।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट 183 रन बनाए। RR ने 19.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। जोस बटलर ने आखिरी ओवर डालने आए कैमरन ग्रीन की पहली बॉल पर छक्का जमाते हुए टीम को जीत दिलाई और 58 बॉल पर शतक भी पूरा किया। कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन बनाए। बटलर-सैमसन ने 148 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की।

RCB से विराट कोहली ने सीजन की पहली सेंचुरी लगाई, उन्होंने 73 बॉल पर 113 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम स्कोर डिफेंड नहीं कर सकी। युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर और आवेश खान।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।