काॅलेज लेक्चरर के 830 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
604

सरकारी कॉलेजों में लेक्चरर के 830 पदों पर जल्द ही भर्ती निकलने वाली है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग ने आरपीएससी को इन पदों पर भर्ती के लिए अर्जी भेज दी है। आयोग जल्द ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा आयोग को भेजे पत्र के अनुसार कुल 29 विषयों में 830 पदों पर भर्ती की जानी है।

चयन प्रक्रिया- RPSC की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा।

इन तारीखों को रखें ध्यान-
फॉर्म भरनें की तारीख-मई 2018
अंतिम तारीख- जून 2018

यहां निकली इतनी भर्तीयां-
आयोग को भेजे पत्र के अनुसार चित्रकला विषय में 10, अर्थशास्त्र में 47, अंग्रेजी में 55, भूगोल 48, हिंदी 66, इतिहास 50, गृह विज्ञान 13, संगीत कंठ में 3, दर्शन शास्त्र 2, राजनीति विज्ञान 57, लोक प्रशासन 6, संस्कृत 39, समाज शास्त्र 42, उर्दू 5, वनस्पति शास्त्र 33, रसायन शास्त्र 40, गणित 34, भौतिक शास्त्र 35, एबीएसटी 82, व्या. प्रशासन 55, ईएएफएम 56, टीडी एंड पी 1, भूगर्भ शास्त्र 8, विधि 8, कृषि कीट विज्ञान 1, पंजाबी 2, नृत्य 1 और तबला विषय का 1 पद है।

धिक जानकारी के लिए- इस आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए https://rpsc.rajasthan.gov.in/ देखें

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )