राजस्थान कांग्रेस में खलबली… रिछपाल मिर्धा जल्द छोड़ सकते हैं पार्टी, देखिए वीडियो में क्या कहा?

1086

richpal mirdha news: राजस्थान कांग्रेस में खलबली मची हुई है। कई बड़े नेता लोकसभा चुनावों से पहले पाला बदलने की तैयारी में है। मारवाड़ में पहले ही मिर्धा परिवार से आने वाली पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा BJP नेता बन चुकी है। अब उनके चाचा और पूर्व डेगाना विधायक रिछपाल मिर्धा भी अपने पूर्व विधायक बेटे विजयपाल मिर्धा के साथ कांग्रेस को अलविदा कहने की तैयारी में हैं। हाल में ही उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में भी यही संकेत दिए हैं। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जानिए क्या है-

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा आगामी राजनीतिक वर्चस्व को लेकर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं से परमिशन लेते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे सभी कार्यकर्ताओं के मान और सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से परमिशन लेते हुए राजनीति विचार विमर्श किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के हित में होगा वही फैसला करेंगे। जो राजनीति दृष्टि से जनता को फायदा मिल सके।

ये भी पढ़ें: Pali Accident: पाली में भीषण सड़क हादसा, मौके पर ड्राइवर की मौत, पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मिर्धा  ने सीधेतौर पर किसी पार्टी में जानें के बारें में नहीं बताया लेकिन कहा, जो नए-नए चापलूस टाइप लोग कांग्रेस में आए, उनको इस पार्टी के संगठन में पद मिले हैं, जबकि मुझे आज तक कांग्रेस पार्टी ने संगठन में कोई भी पद नहीं दिया। मेरे से सीनियर पूरे नागौर जिले की कांग्रेस पार्टी में कोई नेता अभी नहीं है। इसके बावजूद मुझे संगठन में कोई पद नहीं दिया। वहीं हमारे परिवार को अभी कोई तवज्जो भी नहीं दी जा रही है, जबकि जनाधार की दृष्टि से दूसरा कोई नेता हमारे आस-पास भी नहीं है।

ये भी पढ़ें: गंदे कपड़े पहने किसान को मेट्रो में जाने से रोका, फिर देखिए VIDEO में पब्लिक ने क्या किया?

देखें वीडियो

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।