बड़ी फैमिली के लिए Renault ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती कार, ये हैं खास फीचर्स

0
1025

बड़ी कार खरीदना हमेशा मीडिल क्लास परिवारों के लिए एक सपने जैसा है लेकिन अब ये सपना पूरा हो सकता है। भारत में आज Renault Triber लॉन्च की गई है। जिसकी कीमत केवल 5 लाख रूपये रखी गई है। ये खबर जरूर उन लोगों को प्रभावित करेगी जो कार खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इस कार की कुछ फीचर्स और खासियत के बारे में बताते हैं…

कार फीचर्स-
इस कार की लंबाई 3990 mm है. इसी तरह बिना डोर मिरर के चौड़ाई  1739 mm है। जबकि बिना रूफ रेल के 1643 mm ऊंचाई है। अगर कार की व्‍हील बेस की बात करें तो 2636 mm है। इस कार में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के अलावा 3-स्पोक स्टीयरिंग वील और 3.5-इंच स्क्रीन के साथ  8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है। कार में आपको पुश-बटन स्टार्ट, फ्रंट में यूएसबी चार्जिंग, और दूसरी और तीसरी लाइन के लिए 12V चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। दूसरी-तीसरी लाइन के पैसेंजर्स एसी वेंट्स का भी लाभ ले सकते हैं।

सीट सीटिंग-
इस कार की 7 सीटें हैं। ड्राइवर सीट वाली लाइन अडजस्‍टेबल है। इसे कई तरह से अडजस्‍ट किया जा सकता है। जबकि दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडर हैं। वहीं सीटों को फोल्ड करने की भी सुविधा है। इसी तरह तीसरी लाइन वाली सीटों को निकाला भी जा सकता है। इससे उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा सकेगा।

कार सेफ्टी फीचर्स-
सेफ्टी की बात करें तो 4 एयरबैग्स हैं। इसमें इलेक्‍ट्रिक ब्रेक (EBD) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम है। इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट वॉर्निंग भी उपलब्‍ध है।  वहीं हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। कार में रियर पार्किंग कैमरे की भी सुविधा है। हालांकि यह सुविधा टॉप वेरियंट में है।

ये भी पढ़ें:
भतीजे को अस्पताल ले जा रहे चाचा को भीड़ ने समझा बच्चा चोर, पीट-पीटकर मार डाला
तेज गेंदबाज ने लिया 85 साल की उम्र में संन्यास, करियर रिकॉर्ड देखकर उड़ जाएंगे होश
इन दुकानों पर आज से सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा सैनेटरी पैड

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं