बीबी की लाश कंधे पर ले जाने वाले दाना मांझी बने लखपति

0
458

पिछले साल अगस्त माह में अपनी पत्नी का शव कंधों पर उठाकर 12 किलोमीटर का सफर तय करने वाला दाना मांझी क्या आपको याद है। जिसकी मजबूरी ने विदेशों तक बैठे शख्स को परेशान किया। अगर आपको याद नहीं तो हम आपको बताते हैं, मांझी की पत्नी की पिछले साल टीबी की वजह से मौत हो गई थी। पैसे के अभाव कारण उन्हें अस्पताल से शव लाने की सुविधा भी मुहिया नहीं कराई गई। तब मांझी ने अपनी पत्नी का शव कंधे पर रखा और अपनी बेटी के साथ 12 किलोमीटर का सफर तय किया।

ये खबर सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ वायरल हुई और फिर विदेशों तक इसकी चर्चा होने लगी।हालांकि इसके बाद एक के बाद एक केस सामने आए। लेकिन उस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया।

आज फिर एक साल बाद अगस्त माह में दाना मांझी सुर्खियों में बने हुए है। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएेगे और शायद यकीन भी नहीं होगा। दाना मांझी की पत्नी की मौत के बाद उनकी किस्मत ऐसी पलटी जिसका इंतजार हर बेबस व्यक्ति करता है। आज दाना मांझी अपनी अच्छी खासी हैसियत रखते हैं। उनके पास बैंक में इतना पैसा है कि वो अपने जैसे हजारों लोगों की मदद कर सकते हैं। उनकी तीनों बेटियां भुवनेश्वर में एक नामी निजी स्कूल में पढ़ती हैं।

ये भी पढ़ें: नहीं थम रही मासूमों की मौत, गोरखपुर के बाद अब फर्रुखाबाद में 49 की मौत

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मांझी को ओडिशा सरकार ने इंदिरा आवास योजना के तहत एक घर दिया। सुलभ इंटरनेशनल ने भी उनकी बेटियों के नाम फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया जिसे आगे उन्हें अपनी पढ़ाई को लेकर कोई कमी महसूस ना हो। वहीं, बहरीन के पीएम प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने उन्हें नौ लाख रुपये का चेक दिया। मांझी ने टेलीग्राफ को बताया कि,  उस घटना के बाद मेरी ज़िंदगी में सारे अच्छे बदलाव आए, मेरी बेटियां स्कूल जा रही हैं, कई सरकारी संस्थाएं और सामाजिक संगठनों ने मेरी मदद की है।

ऐसे बने दाना मांझी लखपति:

  • कालाहांडी प्रशासन ने 30,000 रूपये और बोरा दिया।
  • सुलभ इंटरनेशनल 10,000 रूपये शादी होने और रोजगार मिलने तक देगा।
  • ओडिशा सरकार ने आवास और 75,000 रूपये दिए।
  • महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने 80,000 रूपये दिए।
  • बहरीन के प्रिंस ने 9 लाख दिए।
  • बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी कलिंग ने ली।

ये भी पढ़ें: Video: न्यूज चैनल पर पहली बार कंगना ने खोले ऋतिक रोशन के कई राज

दाना मांझी ने की तीसरी शादी:

इसके अलावा दाना मांझी आज अपना जीवन अकेले नहीं बिता रहे उन्होंने एक साल के अंदर तीसरी शादी भी कर ली। उनकी बेटियां बताती है उन्हें अपनी नई जिंदगी से बेहद प्यार है लेकिन वो आज भी उस दर्दनाक मर्जर को भूली नहीं है। लेकिन वो अब कुछ बदल नहीं सकती बस पढ़ लिखकर कुछ बनाना चाहती है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)