Good News: एयरटेल का प्लान हुआ Jio से 50 प्रतिशत तक सस्ता

0
685

गैजेट्स डेस्क: टेलीकॉम सेक्टर में लगातार कंपनियों के बीच ग्राहकों को बेहतर ऑफर देने की होड़ मची है। ऐसे में खबर है कि एयरटेल ने अपने प्लान जियो के प्लान्स जितने सस्ते कर दिए। इसी बीच अब ग्राहकों के लिए परेशानी बन गई है कि किस कंपनी का ऑफर ले और किसे छोड़े।

अब बात करते हैं एयरटेल के उस प्लान की जो जियो से 50 प्रतिशत तक सस्ता मिल रहा है। दरअसल, कंपनी की तरफ से एयरटेल राउटर के प्लान में कुछ बदलाव किए गए। जिसमें एयरटेल 4G के हॉटस्पॉट की पुरानी कीमत जो पहले 1,950 रुपये थी, उसे घटाकर 999 रुपये कर दी गई है।

इसी तरह एयरटेल 4G डोंगल की कीमत पहले 3,000 रुपये थी जो अब घटकर 1,500 रुपये हो गई है। अब आप यहां देख सकते हैं कंपनी ने अपना सीधा निशाना जियो प्लान्स पर किया है। क्योंकि जियो ने अभी दीवाली में ही अपने प्लान्स को चेंज किया था।

ये भी जरूर पढ़ें- 4,999 रूपये में लॉन्च हुआ देश का स्मार्टफोन, ये हैं फीचर्स

एयरटेल के अबतक के प्लान्स-

एयरटेल ने हाल ही में 199 रुपये का नया प्लान लाई है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इसी की टक्कर में जियो ने एक माइक्रोमैक्स के खास स्मार्टफोन्स के लिए 199 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा।

एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान जो जियो को टक्कर देते हैं 4G डेटा प्लान (प्रीपेड) इस प्लान के तहत कंपनी 1,495 रुपये में 30GB 4G डेटा देती है। इसकी वैलिडिटी तीन महीने की है। जो यूजर्स दूसरी टेलीकॉम कंपनी से एयरटेल 4G में पोर्ट करते हैं उन्हें 9,000 रुपये की वैल्यू का 4G डेटा एक साल के लिए दिया जाता है।

ये भी जरूर पढ़ें-वोडाफोन धमाका: 3,749 रुपए के स्मार्टफोन पर दे रही 2,200 रुपए का कैशबैक

इसके लिए उन यूजर्स के पास नया 4G हैंडसेट होना चाहिए और वो 28 फरवरी से पहले एयरटेल में पोर्ट करा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप एयरटेल में पोर्ट करा रहे हैं तो 549 रुपये के प्लान में 6GB 4G डेटा मिलेगा। क्योंकि इस प्लान में पहले से 3जीबी डेटा है और 3जीबी एक्स्ट्रा। कॉलिंग नेशनल लोकल अनलिमिटेड फ्री है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)