Jio ने पेश किए 13 नए पोस्टपेड और प्रीपेड ऑफर, जानिए क्या है खास

सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए रखा है।

0
228

गैजेट्स डेस्क: Jio ने मॉर्केट में आते ही अन्य टेलीकॉम कंपनी को झटका तो दिया ही उनके भारी मात्रा में ग्राहक तक तोड़ दिए। तीन महीने की फ्री सुविधा देकर अब जियो एक नया धमाका करने जा रहा है। जैसा कि आपको पता हाल ही में जियो ने अप्रैल से अपनी मुफ्त सेवा बंद कर दी हैं। कंपनी ने धन धना धन ऑफर पेश किया था जिसमें एक बार 309 रुपए का रिचार्ज कराने पर तीने महीने तक सेवा देने की बात कही थी। अब कंपनी ने धन धना धन ऑफर के तहत 13 नए प्रीपेड और पोस्टपेड ऑफर लॉन्च किए हैं।

जियो प्रीपेड प्लान:

कंपनी ने सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए रखा है। इस प्लान में ग्राहक को फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 200 एमबी डाटा दिया जा रहा है। इसके बाद 49 रुपए के प्लान में इस प्लान में ग्राहक को फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 600 एमबी डाटा दिया जा रहा है। इसके बाद 96 रुपए के प्लान में इस प्लान में ग्राहक को फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 7 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

149 रुपए के प्लान में कंपनी फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2 जीबी डाटा देगी। 309 रुपये के रिचार्ज में फ्री वॉयस कॉल और 1GB 4G प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है और 509 रुपये के रिचार्ज में ये लिमिट 2GB की है। रिलायंस जियो के महंगे प्लान्स का लाभ लेने के लिए जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन होना अनवार्य है। इसके अलावा 999, 1,999, 4,999 और 9,999 रुपये के प्लान भी जियो के तरफ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

जियो पोस्ट पेड प्लान:

जियो 309 रुपए को पहला पोस्टपेड प्लान रखा है। इस प्लान में अनलिमिटेड लेकल, एसटीडी कॉल और फ्री रोमिंग, के साथ तीन महीने के लिए 1 जीबी रोज का डाटा दिया जा रहा है। वहीं दूसरे ऑफर में कंपनी 509 रुपए में अनलिमिटेड लेकल, एसटीडी कॉल और फ्री रोमिंग, के साथ 180 जीबी डाटा रोज दे रही है।

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)