नवरात्र से पहले Jio का फेस्टिवल धमाका

0
419

मुम्बई: कल से त्यौहारों का सीजन शुरू होने को है ऐसे में कई कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने की जुगत में लगी है। इसी बीच खबर टेलीकॉम कपंनी से है जहां JioFi M2S की कीमत 50% घटा दी। यानी की अब ये पॉकेट वाईफाई ग्राहकों को मात्र 999 रूपये में मिलेगा। इसके साथ ही आपको बता दें ये केवल ऑफर है जो कि 20 सितंबर से 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इस बीच अगर jiofi अगर आप खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 999 रूपये ही खर्च करने होंगे।

इस ऑफर को जियो की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है। कंपनी ने इसे JioFi फेस्टिव सेलेब्रेशन ऑफर कहा है और ये केवल JioFi M2S मॉडल पर ही वैलिड है। इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई है। साथ में जियो का सिम कार्ड दिया जाएगा, जिसे डिलीवरी के समय आधार कार्ड के साथ एक्टिवेट कराना होगा। इस डिवाइस का उपयोग करने के लिए एक सिम कार्ड और जियो के टैरिफ प्लान की जरुरत होगी।

साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की जारी रिपोर्ट में कहा गया कि इसका प्रमुख कारण रिलायंस रिटेल द्वारा लगातार मुफ्त डेटा सेवाएं उपलब्ध कराना और विभिन्न कीमतों पर माई-फाई डेटा कार्ड उपलब्ध कराना है। जियो की माई-फाई छोटे और मीडियम शहरों में भी लोकप्रियता हासिल कर रही है, जिसके कारण BSNL जैसे ब्रांडबैंड सेवा प्रदाताओं के संभाविक ग्राहकों की संख्या में कमी आ सकती है।

आपको बता दें इस डोंगल की सामान्य कीमत 1999 रुपए है। कंपनी का कहना है जियोफाई देश में वाईफाई हाट स्पॉट सेगमेंट में अपनी तरह का सबसे अधिक बिकने वाला उपकरण है। कंपनी का कहना है कि इस सीमित अवधि के साथ जियोफाई देश में डेटा कार्ड और डोंगल सेगमेंट में एक बार फिर मार्केट को बदलेगा।

इसके अलावा आपको जियो फोन की भी जानकारी देते चले, कंपनी की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को भी थोड़ा और इंतजार करना पड़ा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने साफ नहीं किया है कि वो JIO PHONE की डिलीवरी कब से शुरू करेगी।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)