Jio Holi Offer: फ्री में मिल रहा है 10GB डाटा, आपको नहीं मिला तो डायल करें ये नंबर

0
676

गैजेट्स डेस्क:  रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए होली स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 10GB डेटा फ्री में देने की घोषणा की है। कंपनी के ट्विटर हैंडल Jio Care ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। कंपनी ने अपने बयान में यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा दिया जा रहा 10जीबी डाटा आपको मिला है या नहीं इसकी जानकारी कंपनी को दें ताकी आपको इस नए ऑफर का लाभ हो सके।

कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि, अगर आप जियो यूजर है तो अपना माय जियो ऐप चेक करें और अगर आपको डाटा नहीं मिला है तो आप टॉल फ्री नंबर 1299 डायल करके चेक कर सकते हैं। इस नम्बर को आप डायल करें उससे पहले इस खबर को पूरा पढ़ ले कि ये ऑफर क्यों और किस ग्राहकों को दिया जा रहा है।

कंपनी यह फ्री डाटा जियो टीवी यूजर्स को दे रही है। गौरतलब है कि जियो टीवी मोबाइल ऐप पर फ्री में 500 से ज्यादा चैनल देखे जा सकते हैं। फ्री में मिलने वाले 10 जीबी फ्री डाटा की वैधता 27 मार्च तक है। माय जियो ऐप में जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपको यह डाटा मिला है या नहीं और यदि नहीं मिला तो ऊपर दिए गए टॉल फ्री नम्बर पर जानकारी ले। बता दें इस फ्री डाटा का इस्तेमाल आप अपने रोज के 1 जीबी डाटा खत्म होने के बाद कर सकते हैं।

reliance-jio-free-data-addon-1

जियो के बाद जियो टीवी लॉन्च-

जियो के मुफ्त प्लान से टेलीकॉम इंडस्ट्री में खलबली मचाने के बाद कंपनी ने एक और बड़ा धमाका डिजिटल टीवी के रूप में किया है। कंपनी ने रिलायंस टीवी खरीदने वाले भारतीयों को एक साल तक मुफ्त चैनल देखने का ऑफर दिया है। ये ही नहीं कंपनी आपको मुफ्त चैनल एचडी क्वालिटी में उपलब्ध करवाएंगी।

रिलायंस बिग टीवी के निदेशक विजेंद्र सिंह ने कहा, रिलायंस बिग टीवी एक नई शुरुआत के लिए तैयार है, जो भारतीयों के टीवी सेट्स से मनोरंजन प्राप्त करने का तरीका बदल कर रख देगा। बुधवार से मनोरंजन रिलायंस बिग टीवी के ऑफर के साथ मुफ्त उपलब्ध होगा। अब नवीनतम एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स के साथ देश के घरों में उच्च गुणवत्ता का होम एंटरटेनमेंट और छात्रों के लिए शैक्षणिक सामग्री मुफ्त उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)