अचानक कंपनी ने बंद किया JioPhone, अब इस तरह के फोन होंगे जल्द लॉन्च

497

गैजेट्स डेस्क: Jio के सस्ते फोन के बाद बाजार में 4जी हैंडसेट लॉन्च मुहिम से चालू हो गई है। अब देखिए ना पहले जियो अपना फोन लाया फिर एयरटेल, बीएसएनएल अब एक के बाद एक अन्य टेलीकॉम कंपनी भारतीय बाजार में सस्ता फोन ला रही है।

अब खबर है कि जियो भारतीय बाजार से हाल ही में लॉन्च किए फोन की सेवा बंद करने वाला है और इसके बदले नया एंड्रॉयड फोन लाने वाला है। खबरों के मुताबिक पहली बुकिंग के बाद जियो ने इसके प्री ऑर्डर को बंद कर दिया है। जियो फोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है और कंपनी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम कर रही है। मकसद ये है कि ऐसा करके एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर दे सके, क्योंकि इन दोनों कंपनियों ने सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

रिपोर्ट के मुताबिक जियो गूगल से एंड्रॉयड के लिए बातचीत कर रही है ताकि सस्ता 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सके। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी भी कंपनी का टार्गेट वही है। 60 लाख प्री बुकिंग कराई गई है इस फोन के लिए और अब कंपनी इतने कस्टमर को यह डिलिवर कर रही है।

इस रिपोर्ट के आधार पर ये कहा जा सकता है कि जितने लोगों ने प्री बुकिंग कराया है उसे ही डिलिवर किया जाएगा।इसके अलावा जल्द ही जियो एंड्रॉयड बाजार में आ सकता है। 1500 रूपये में अन्य कंपनियां अपना 4G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है ऐसे में जियो फोन के लिए ये बाजार में बने रहने के लिए ये एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इस बारें में जियो कंपनी ने किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं दी है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)