मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। रीमा को रात 12.30 बजे सीने में दर्द के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां तड़के 3 बजकर 15 मिनट उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में दोपहर दो बजे किया जाएगा। इनकी मौत की वजह से पूरे देश में दुख की लहर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया, ‘रीमा लागू बेहतरीन एक्ट्रेस थी, टीवी और फिल्मों जगत में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी, गहरी संवेदना।’
वह 59 वर्ष की थीं। राजश्री प्रोडक्शन की कई फिल्मों में सलमान खान की मां के रूप पर रीमा लागू नजर आ चुकी हैं।
RIP #ReemaLagoo such a loss to art and cinema. You are and will always be our favourite screen mom. My condolences to the family. 🙏🏼
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 18, 2017
इसके अलावा उन्हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ के किरदारों के लिए जाना जाता है। रीमा लागू हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं। इन दिनों वह टीवी सीरियल नामकरण में नजर आ रही थीं। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। रीमा लागू अपनी बेटी मृणमयी के साथ रह रही थीं, जो खुद भी एक एक्ट्रेस है। रीमा लागू के निधन की जानकारी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने दी है।
Amazing soul. Great person. Wonderful artist. Artists never die. OM Shanti. pic.twitter.com/jrFKjU33ut
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) May 18, 2017
रीमा लागू का जन्म 1958 में हुआ था। रीमा लागू जानीमानी मराठी एक्ट्रेस मंदाकनी भादभाड़े की बेटी हैं और उन्होंने खुद भी पुणे के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी थी। थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाली रीमा ने हिंदी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
We said goodbye to one another after making a promise to meet soon. That never happened . We think we have time.We don’t!!Goodbye Reemaji.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) May 18, 2017
उल्लेखनीय है कि रीमा लागू कई फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभा चुकी हैं। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, जहां उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। टीवी सीरियल ‘तू-तू मैं-मैं’ में सास-बहू की उस मजाकिया लड़ाई को शायद ही कोई भूल पाए जिसमें रीमा ने सास का किरदार निभाया था।
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)