श्याओमी का सुपर सेल्फी फोन Redmi Y3 और 7,999 रु कीमत में Redmi 7 भारत में लॉन्च

25059

नई दिल्ली: श्याओमी ने भारत में अपने नए सेल्फी फोन रेडमी Y3 को भारत में सबसे पहले लॉन्च कर दिया है, इसमें 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है जबकि इसके 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। फोन की पहली सेल 30 अप्रैल को शुरू होगी।

यह फोन सेल्फी फोक्स्ड है। कंपनी ने इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। कंपनी के मुताबिक इसका सेंसर साइज रेडमी Y2 से 22.5% ज्यादा बड़ा है। यह कैमरा एआई HDR रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। यह कम रोशमी में भी बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है।

आपको बता दें, भारतीय बाजार में रेडमी Y3 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। यह Y सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी रेडमी Y1(कीमत 8,999 रुपए) और रेडमी Y2(कीमत 9,999 रुपए) को पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है।

फोन के फीचर्स-
रेडमी Y3  फोन में 6.26 इंट का डिस्प्ले हैं जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टशन मिलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि फोन पूरी तरह से वाटर रजिस्टेंट है। फोन में 2+1 कार्ड स्लॉट डिजाइन दिया गया है, इसमें दो सिम के साथ एक माइक्रो एसडी कार्ड भी लगायया जा सकता है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की  बैटरी है जो 18 दिन का स्टैंडबाय देता है।

इसे फुल चार्ज कर 9 घंटे से ज्यादा समय तक वीडियो देखे जा सकते हैं। फोन में एआई ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो हाई रेजोल्यूसन फोटो कैप्चर करता है इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी है। यह इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटीफाई, 360 डिग्री फेस अनलॉक, एआई पोट्रेट सेल्फी, शेक फ्री सेल्फी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

रियर कैमरा एआई पोट्रेट मोड, एआई सीन डिटेक्शन, गूगल लेंस बिल्ट इन, 60 फ्रेम प्रति सेकंड की फुल एचडी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह एलीगेंट ब्लू, प्राइम ब्लैक और बोल्ड रेड कलर में उपलब्ध है।

क्या है खास रेडमी 7 फोन में-
रेडमी Y3 के साथ कंपनी रेडमी 7 को भी भारत में लॉन्च किया है। भारत में इसे सिर्फ दो वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपए है। कंपनी ने सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च किया था। भारत में इसके सिर्फ दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। रेडमी 7 के 2GB+32GB वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है जबकि 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है।

फोन में 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 720×1520 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 9 पाई के साथ MIUI 10 पर आधारित है। फोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी है। यह लुनार रेड, कोमेट ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। यह कैमरा एआई पोट्रेट मोड, एआई सीन डिटेक्शन को सपोर्ट करता है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

यदि आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको एमआई.कॉम, अमेजन, एमआई स्टोर पर मिल सकता है। याद रखिए फोन की सेल 30 अप्रैल से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:
Video: चुनावी दिनों में क्यों लिया अक्षय कुमार ने PM मोदी का इंटरव्यू, दीदी की जमकर तारीफ
पत्नी ने गला घोटकर मारा, पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी के बेटे रोहित शेखर को, पुलिस को यूं किया गुमराह
जैश-ए-मोहम्मद ने दी यूपी के रेलवे स्टेशनों सहित कई बड़े नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी
पार्टनर से रात के बजाय मॉर्निंग में बढ़ाए नजदीकियां, जानें क्यों है बेस्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं