टेक डेस्क: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 7 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया हुआ था। रेडमी नोट 7 प्रो दुनिया में पहली बार लॉन्च हो रहा है। इसे लॉन्च करने के लिए कंपनी ने भारत को चुना है।
रेडमी नोट 7 प्रो के फीचर
रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 1.95 एमएम का बेजल दिया गया है। फोन में सनलाइट डिस्प्ले, रिडिंग मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को नेपच्यून ब्लू, नेबुला रेड, स्पेस ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। Redmi Note 7 Pro को भारत में दो वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोेरेज (13,999 रुपये) 6GB रैम और 128GB स्टोरेज (16,999 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आईआर ब्लास्टर दिया गया है। ये फोन टाइप सी चार्जिंग और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।
ये स्मार्टफोन 6 जीबी तक के रैम के साथ आता है। ये स्मार्टफोन 128 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस फोन को गेमिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इस फोन में एंड्रॉयड 9 पाई आधारित एमआईयूआई 10 दिया गया है।
ये स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। ये डिवाइस क्विक चार्ज 4 चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में सोनी IMX586 लेंस दिया गया है। कंपनी का दावा है इस कैमरा सेंसर की मदद से आप 7 फीट से 9 फीट तक की तस्वीर प्रिंट कर सकते हैं।
रेडमी नोट 7 के फीचर
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन रेडमी ब्रांड के तहत लॉन्च होगा। Redmi Note 7 के बैक पैनल में ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है और इसे पिंक, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Note 7 के रियर में 12MP का कैमरा दिया गया है. वहीं इसका दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसे पोर्ट्रेट शॉट्स क्लिक करने के लिए दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13MP का मौजूद है, जिसमें AI फेस अनलॉक, AI स्मार्ट ब्यूटी और AI सिंगल शॉट ब्लर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यहां नाइट मोड भी लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां क्विक चार्ज 4 का भी सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 7 को भारत में दो वेरिएंट- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज (9,999 रुपये) और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (11,999 रुपये) में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें:
Notebook का रोमांटिक सॉन्ग ‘नइ लगदा…’ को बार-बार सुनना चाहेंगा आपका दिल, देखें Video
दुश्मन के हर मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है: पीएम मोदी
अपने ही झूठ में फंसा पाकिस्तान, अपने ही F-16 के मलबे को बता रहा था भारतीय विमान
पायलट का वीडियो जारी कर बुरा फंसा पाकिस्तान, जानिए क्या है जेनेवा संधि?
नई तकनीकी के बीच बदलता रोजगार का रिश्ता
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं