RBSE 12th result 2019: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

915

अजमेर: राजस्थान बोर्ड 12वीं के (साइंस और कॉमर्स) छात्रों का आज शाम 4 बजे रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 86.60 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.09 फीसदी छात्र हुए थे। जो इसबार 6 फीसदी ज्यादा है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं साइंस की परीक्षा में  2 लाख 60 हजार 617 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। जबकि कॉमर्स में 42 हजार 146 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे।

साइंस के नतीजों में पुनीत माहेश्वरी ने टॉप किया है। 12वीं साइंस रिजल्ट और कॉमर्स रिजल्ट के बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। आर्ट्स स्ट्रीम में 5 लाख 76 हजार 835 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

साइंस में लड़कियों ने मारी बाजी
साइंस – लड़के 91.59 फीसदी, लड़कियां- 95.86 फीसदी, कुल- 92.88 फीसदी
कॉमर्स में लड़कियों ने मारी बाजी
कॉमर्स- लड़के 89.40 फीसदी, लड़कियां- 95.31 फीसदी, कुल- 91.46 फीसदी

राजस्थान बोर्ड की 12वीं कॉमर्स के टॉप पांच स्कोरिंग सब्जेक्ट –

हिंदी – 98.85%
अंग्रेजी – 98.46%
इन्फो टेक – 91.92%
इकोनॉमिक्स – 96.65%
मैथ्स – 96.66%

ये भी पढ़ें:
2 साल पहले पति ने डाला पत्नी के प्राइवेट पार्ट में बाइक का हैंडल, जानिए पूरा मामला
Instagram पर लड़की ने पूछा सवाल, 69 फीसदी लोगों के जवाब जानकर लड़की नहीं उठाया ऐसा कदम
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो भारत में लॉन्च, यहां जानिए सबकुछ
सावधान: WhatsApp मिस्डकॉल से फोन में पहुंच रहा स्पायवेयर, ऐसे बचें
घटिया गोला-बारूद मिलने से बढ़ी भारतीय सेना में दुर्घटनाएं, सरकार से लगाई गुहार

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं