लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में नॉमिनेशन के अंतिम दिन निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati ) ने बाड़मेर सीट पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। 30 मार्च को दो फार्म पहले जमा करवाए थे। नामांकन दाखिल करने के बाद रविंद्र सिंह भाटी आदर्श स्टेडियम सभा पहुंचे। भाषण के बाद वहां से रैली निकाली।
अब रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वीडियो में रविंद्र सिंह भाटी की भीड़ देखने लायक़ है। भाटी ने एक दिन पहले उन्होंने बुधवार की शाम को शहर में डोर-टू-डोर जाकर पीले चावल बांटे। वहीं, राजस्थान बाड़मेर जिला की लोकसभा चुनाव की हॉट सीटों में से एक है। यहां पहली बार लोकसभा चुनावों में हाथ आजमा रहे रविंद्र सिंह भाटी के सामने भाजपा के कैलाश चौधरी और कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से लेकर राहुल गांधी समेत इन 5 नेताओं पर बरसे संजय निरुपम, देखें VIDEO
भाटी का निर्दलीय लड़ने का इतिहास
2019 में जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (JNVU) से भाटी ने ABVP से चुनाव लड़ने का मन बनाया था। लेकिन अंतिम समय में उन्हें टिकट नहीं मिला। रविंद्र ने निर्दलीय ताल ठोंक दी और 290 वोटों से जीते। इसके बाद 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा जॉइन की थी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP में शामिल, गौरव वल्लभ ने इस्तीफे में कांग्रेस पर लगाए 3 आरोप, देखें VIDEO
उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी। पार्टी ने टिकट RSS के करीबी और बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा को दिया। रविंद्र फिर निर्दलीय खड़े हो गए। रविंद्र ने सभी को पछाडते हुए 3,950 वोट से चुनाव जीता।
देखें वीडियो
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।