रवींद्र जडेजा के पिता ने लगाए बहू-बेटे पर गंभीर आरोप, अब बौखलाए जडेजा, देखें VIDEO

रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता।

462

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja controversy) पर उनके पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गुजराती मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जडेजा के पिता ने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा-‘मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वे हमें नहीं बुलाते। रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था।

हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।’ अब इस मामले में जडेजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बयान जारी करते हुए इन आरोपों को गलत और एकतरफा बताया है।

ये भी पढ़ें: भारत रत्न की घोषणा के साथ क्यों आया चौधरी चरण सिंह का अजगर फॉर्मूला चर्चा में, जानें 4 बड़ें किस्से

इस इंटरव्यू के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जडेजा की जमकर आलोचना हो रही है। अब जडेजा ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है। पिता के आरोपों से बौखलाए जडेजा ने गुजराती में अपना बयान जारी किया और इंटरव्यू को ‘स्क्रिप्टेड’ बताते हुए इसे अनदेखा करने की अपील की। अपने बयान में जडेजा ने लिखा कि अखबार में आया हालिया आर्टिकल बकवास और झूठा है और बिल्कुल एकतरफा है।

भारतीय ऑलराउंडर ने आगे लिखा कि उसमें कही बातें सही नहीं हैं और वो इससे सहमत नहीं हैं। रिवाबा पर लगे आरोपों से जडेजा और भी ज्यादा खफा नजर आए और कहा कि ये उनकी पत्नी की छवि को खराब करने की कोशिश है, जिसकी वो निंदा करते हैं। इसके बाद जडेजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो भी सार्वजनकि रूप से बहुत कुछ कह सकते हैं लेकिन वो ऐसा करने से बचेंगे।

ये भी पढ़ें: फेसबुक लाइव में उद्धव गुट के नेता की हत्या, वायरल हुई VIDEO, जानें क्या है मामला?

परिवार से दूर रहते हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा के पिता ने इंटरव्यू में बताया कि वह एक चौकीदार थे और उन्होंने गरीबी के बीच अपने बेटे को पालकर बड़ा किया और उन्हें क्रिकेटर बनाया। रवींद्र जडेजा जब काफी छोटे थे, तब ही उनकी मां का निधन हो गया था। ऐसे में उनकी दो बड़ी बहनों ने मिलकर उनकी परवरिश की और क्रिकेटर बनने के ख्वाब को पूरा करने में मदद की।

ये भी पढ़ें:  IPL Final 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से जीती, जडेजा ने आखिरी गेंद पर मारा चौका

अब पिता का आरोप है कि वो और उनकी दोनों बेटियां एक फ्लैट में रहती हैं, जबकि जडेजा और उनकी पत्नी उन सबसे अलग एक घर में रहते हैं। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया है कि रवींद्र अपने पिता और बहनों से बात नहीं करते और अब उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने रवींद्र को क्रिकेटर बनाया और रिवाबा से शादी करवाई। उन्होंने बताया कि रिवाबा हमेशा से उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम लिखवाना चाहती है। आपको बता दें जडेजा कि पत्नी गुजरात से भाजपा की विधायक हैं। हमेशा सुर्खियों में रहती है।

 यूट्यूब पर चैनल को फॉलो करें


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।