RAS अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचे शिक्षा मंत्री, छात्रों को केवल आश्वासन देकर लौटे, जानें पूरा मामला?

0
360

RAS Mains 2023 Rajasthan: राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS Mains 2023 Exam) भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 4 दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे।

इस दौरान नाराज अभ्यर्थियों ने दिलावर से भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। जिस पर दिलावर ने मुख्यमंत्री से बात कर जल्द सकारात्मक फैसला का आश्वासन दिया।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थी ने कहा कि हमने प्री एग्जाम पास कर लिया है। मेंस एग्जाम की तैयारी के लिए हमें वक्त नहीं मिल पाया। इसलिए मेरे साथी बड़ी संख्या में प्री एग्जाम पास कर चुके हैं। अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां धरना पर बैठे हैं। 3 दिन से हमने अन्य का भी त्याग कर दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार जिस तरह से जल्दबाजी में पेपर करने की कोशिश कर रही है। उससे प्रशासनिक ढांचे पर भी विपरीत असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: अरबों एटम बम को दृष्टि मात्र से नष्ट करने की क्षमता, टकराने की कोशिश न करें: शंकराचार्य

अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान में 2 साल में एक बार भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 2021 में तैयारी के लिए 5 महीने का वक्त दिया था। 2018 में भी तैयारी के लिए 10 महीने का वक्त दिया। फिर इस बार हमारे साथ आखिर भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Poco X6 सीरीज के 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

क्यों नहीं हो सकता परीक्षा के तारीख में बदलाव
RAS PTI Exam 2023 का रिजल्ट अक्टूबर में घोषित किया गया था। वहीं, 20 अक्टूबर 2023 को घोषणा की गई थी कि मुख्य परीक्षा को 27-28 जनवरी 2024 को कराई जाएगी। अब ऐसा कहा जा रहा है कि तारीख में बदलाव नहीं किया जाएगा। क्योंकि इससे RPSC का परीक्षा शेड्यूल बिगड़ जाएगा। हाल ही में RPSC की आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया गया है।

वीडियो को लाइक और शेयर करें 

 

लगातार सोशल मीडिया पर भी परीक्षा का मुद्दा ट्रेंडिंग में। अब इस बीच देखना होगी की भजनलाल सरकार क्या करती है? बता दें, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस परीक्षा के जरिए कुल 972 सीटों पर भर्ती की जानी है। जिसमें राज्य सेवा में 491, अधीनस्थ सेवा के 481 पद पर भर्ती होगी। इसके लिए 19,348 अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए घोषित किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।