‘दीपवीर’ की फोटो नहीं मिलने से सोशल मीडिया नाराज, यूं उड़ा रहे फैंस मजाक

0
990

सोशल मीडिया से: रणवीर-दीपिका शादी के बंधन में बंध गए हैं। इटली में पारंपरिक कोंकणी रिवाज से दोनों ने शादी की और आज यानी गुरूवार को दोनों सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे लेकिन दोनों की अब तक कोई ऑफिशियली तस्वीर सामने नहीं आई है। जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं और इस वजह से उनके फैंस नाराज हो गए हैं।

‘दीपवीर’ को लेकर सोशल मीडिया पर इसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। इंटरनेट पर उनकी शादी से जुड़े फोटो को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। यूजर्स ने अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा के एक सीन पर भी दीपवीर की शादी के फोटोज को लेकर मीम्स बनाए हैं।

वहीं अक्षय कुमार की फिल्म हेराफेरी के एक सीन को भी लेकर मीम्स तैयार किए गए। तो कई न्यूज वेबसाइड्स ने भी दीपिका के हाथ में फोन रखते हुए भी कई फनी मीम्स शेयर किए हैं।

सोशल मीडिया एक यूजर ने दो ब्लैंक फोटो शेयर करते हुए लिखा- फाइनली दीपवीर की शादी की फोटो सामने आ गई। आपको बता दें दीपिका-रणवीर की शादी बॉलीवुड स्टार्स की ऐसी शादी है जहां पहली बार कोई भी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं डाली गई है वहीं दोनों की शादी को लेकर सबसे ज्यादा हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे-#Ladkiwale #DeepVeerKiShaadi #DeepikakiShaadi #RanveerDeepikaKiShaadi #Ladkewale #RamKiHuyiLeela ऐसे कई हैशटैग हैं।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी से ज्यादा दीपिका-रणवीर की शादी चर्चा में है। चर्चा में बनें रहने के लिए भी कई कारण हैं। जैसे शादी में काफी हाई सिक्योरिटी रखी गई है, खाना-पीना, कार्ड आदि सबकी वजह से ये शादी काफी चर्चा में है।


बता दें, दीपिका पर ही नहीं रणवीर सिंह के मीम्स तैयार किए हैं। रणवीर की फिल्म पद्मावत के डायलॉग्स के साथ कई फनी जोक्स बनाए गए हैं। रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत में जिम सरभ ने एक समलैंगिक का किरदार निभाया था जो रणवीर के किरदार से बेहद प्यार करता है।

जिम के नाम पर यह मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है- रणवीर की शादी पर सबसे दुखी शख्स। तो वहीं रणवीर-दीपिका की फिल्म रामलीला को लेकर मीम तैयार किया है जिसमें लिखा है राम हुई लीला…।

रणवीर और दीपिका क्योंकि अलग-अलग ट्रैवल साइट्स का ऐड करते हैं, तो इसे लेकर भी उन पर जोक्स बनाए जा रहे हैं। रणवीर के दीपिका से शादी करने पर कुछ यूजर्स ने दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की खिंचाई की है।

 

View this post on Instagram

 

#when you have waited for #deepveer #wedding #pics for too longgggg 🤦‍♀️

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on


स्मृति ईरानी ट्रोलिंग का शिकार-
दीपवीर की शादी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, उन्होंने नर कंकाल की ये तस्वीर साझा कर लिखा था, “जब आपने दीपवीर की शादी की तस्वीरों का लंबे समय तक इंतजार किया हो।”

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं