Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, देखें VIDEO

48

कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अपनी अश्लील टिप्पणियों के बाद कंट्रोवर्सी में छाए फेमस यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रणवीर अलाहबादिया ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था। मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता।’

रणवीर ने आगे कहा- ‘जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई रिफ्रेंस या कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं। मुझसे पर्सनली फैसला लेने में चूक हुई। ये मेरी तरफ से अच्छा नहीं था। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं, मैं उस तरह का शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है और परिवार वो आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा।’

ये भी पढ़ें: अपने पेरेंट्स को S*X करता.. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बयान ने मचाया भारत में बवाल, देखें VIDEO

यूट्यूबर ने ना सिर्फ माफी मांगी, बल्कि आगे से इस तरह की कोई हरकत ना करने का भी वादा किया उन्होंंने कहा- ‘मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर हो जाऊंगा। मैंने वीडियो के मेकर्स से वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटाने के लिए कहा है और आखिर में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान होने के नाते मुझे माफ कर सकते हैं।’

क्या है रणवीर अलाहबादिया से जुड़ा विवाद
विवाद तब शुरू हुआ जब समय के शो, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक वायरल क्लिप में रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। ये क्या सवाल है।

इसके बाद से रणवीर की आलोचना हो रही है। इस मामले में रणवीर अलाहबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दर्ज की गई है।


इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा की मामले की इंक्वायरी शुरू की है। फिलहाल FIR नही ली है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी इसपर कार्रवाई करने की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।