यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में परिवार को लेकर की गई कथित अश्लील और विवादित टिप्पणी पर शिकायत दर्ज हुई है।
मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में उन पर शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। डार्क ह्यूमर और कॉमेडी के लिए मशहूर इस शो को लोग बंद करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही शो के पैनल मेंबर्स के खिलाफ सख्त करवाई करने को कहा है और यूट्यूब से इस तरह के कंटेंट ना दिखाने की सलाह भी दी है।
रणवीर इलाहाबादिया ने क्या पूछा
विवाद तब शुरू हुआ जब समय के शो, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक वायरल क्लिप में रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। ये क्या सवाल है। इसके बाद से रणवीर की आलोचना हो रही है।
ये भी पढ़ें: अपने पेरेंट्स को S*X करता.. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बयान ने मचाया भारत में बवाल, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद
रणवीर की वीडियो वायरल होने के बाद, हिंदू आईटी सेल ने भी रणवीर और समय के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ के लिए शिकायत दर्ज कराई। कई दर्शकों ने शो पर वल्गर कंटेंट को दिखाने का आरोप लगाया है, जिसमें भद्दे चुटकुले और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया जाता है। बढ़ते विवाद के बावजूद, इस मामले पर अभी तक किसी भी यूट्यूबर ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: ‘सनम तेरी कसम’ फ्लॉप फिल्म ने 9 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, देखिए VIDEO
महाराष्ट्र लेगा एक्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दी है कि अगर मर्यादा की सीमा लांघी गई है तो कार्रवाई की जाएगी. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हल्के में नहीं लिया जाएगा। देखिए वीडियो फडणवीस क्या बोले-
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।