कैटरीना नहीं बल्कि इस अभिनेत्री के साथ वायरल हो रहे रणबीर कपूर के ये तीन Video

0
1227

मुम्बई: पाकिस्तानी सीरियल हमसफर और बॉलीवुड फिल्म रईस से सुर्खियों में आई पाक अभिनेत्री माहिरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें इस वीडियो में रणबीर कपूर में नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे माहिरा रणबीर से किसी चीज के लिए रिक्वेस्ट कर रही हैं। इस इवेंट में दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री दिखाई दी और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह किसी फिल्म में एक साथ दिखाई दें सकते हैं।

सस्पेंस खत्म करते हुए हम आपको बता दें ये दोनों स्टार्स दुबई में आयोजित ग्लोबल टीचर प्राइज सेरेमनी में शिरकत होने गए थे। जहां उनका ये वीडियो बना और अब वायरल हुआ। ये ही नहीं दोनों स्टार्स ने फोटो भी खिचवाई।

इस इवेंट में रणबीर ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दिए और माहिरा रेड रंग की ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाई दी। हाल ही में माहिरा  खान शाहरुख खान की फिल्म रईस में दिखाई दीं। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया। बता दें कि माहिरा की यह डेब्यू फिल्म होने के बाद भी वह अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर सकीं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में बैन होने की वजह से उन्हें इस फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा गया।

Ranbir Kapoor and Mahira Khan backstage at the Global Teacher Prize Ceremony – 2 #RanbirKapoor #Ranbir #MahiraKhan #GlobalTeacherPrizeCeremony

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

बता दें रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म जग्गा जासूस में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। जग्गा जासूस को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा रणबीर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार में नजर आएंगे।

Ranbir Kapoor and Mahira Khan backstage at the Global Teacher Prize Ceremony – 1 #RanbirKapoor #Ranbir #MahiraKhan #GlobalTeacherPrizeCeremony

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए अपना वजन भी बढ़ाया है। रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला और परेश रावल भी दिखाई देंगे। वहीं खबरें आ रही हैं कि रणबीर की फिल्म ड्रैगन की शूटिंग अटक सकती हैं। इस बारें फिलहाल कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट काम करने वाले हैं।

Ranbir Kapoor and Mahira Khan backstage at the Global Teacher Prize ceremony – 3 #RanbirKapoor #Ranbir #MahiraKhan #GlobalTeacherPrizeEvent

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)