पंतजलि ने खोला अपना रेस्तरां, खाने में मिलेंगी ये सभी चीजें, कीमत देखिए

अभी तक बाबा रामदेव लोगों को स्वदेशी सामान बेचते थे और अब उन्होंने अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए लोगों को देशी अंदाज में खाना परोसने का फैसला किया है।

0
1122

नई दिल्ली: पंतजलि को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही है थी कि बाबा रामदेव जल्द एक रेस्तरां खोलने की तैयारी में है। लेकिन इन खबरों को लगातार खंडन किया गया। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें रेस्तरां का मेन्यू कार्ड तो है कि साथ में फर्नीचर से लेकर लाइटिंग आदि की तस्वीरें सामने आई है।

बताया ला रहा है कि रेस्तरां में बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की तस्वीर के साथ उनके संदेश भी दिवारों पर हैं। इसके बाद रेस्तरां से पतंजलि का नाम जुड़ने लगा। ‘पौष्टिक’ रेस्ट्रॉन्ट की थीम पूरी देसी है। कस्टमर्स को पौष्टिक भोजन के साथ हेल्थ टिप्स भी मिलती हैं।

इस रेस्ट्रॉन्ट में केवल शाकाहारी नहीं बल्कि आयुर्वेद पद्धति पर खरा उतरने वाला खाना ही मिलेगा। रेस्ट्रॉन्ट का पूरा फर्नीचर लकड़ी का है। वहीं, लाइटिंग से लेकर डिजाइन में इसे पतंजलि का कलर दिया गया है। यहां आपको कबाब तो मिलेगा लेकिन लौकी का। इससे पहले रामदेव स्वदेशी जींस लाने की घोषणा भी कर चुके है लेकिन पिछले दिनों रामदेव के पतंजलि एयरलाइंस शुरू करने की अफवाह भी उड़ी थी।

x17-1492417928-2.jpg.pagespeed.ic.Gfti05Y4iY

आपको बताते चले कि पतंजलि के ‘पौष्टिक रेस्तरां’ चेन शुरू करने की खबर का खंडन पतंजलि और पौष्टिक रेस्तरां दोनों ने किया है। पौष्टिक रेस्तरां प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि वो सिर्फ पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल में लाते हैं। पतंजलि योगपीठ के साथ होटल खोलने का कोई अग्रीमेंट नहीं है।

x17-1492417959-5.jpg.pagespeed.ic.fYskLmYDwk

वहीं हरिद्वार में संस्थान की तरफ से मेगा स्टोर एवं चिकित्सालय आरोग्य केंद्र के इंचार्ज पंकज और संस्थान के चीफ स्ट्रैटिजिक ऑफिसर दीपक सिंघल ने संस्थान के ऐसे किसी कदम की जानकारी न होने की बात कहते हुए कहा कि यह बात सुनने में भी आई है कि चंडीगढ़ के पास पंजाब के जीरकपुर इलाके में एक रेस्तरां खुला है, जिसमें पंतजलि के प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल की बात कही जा रही है।

x17-1492417939-3.jpg.pagespeed.ic.-0GXX14iFF

क्या है पतंजलि?
2006 में बनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड एक भारतीय FMCG कंपनी है। यह रोज इस्तेमाल होने वाले समान के अलावा हर्बल प्रॉडक्ट्स बनाती है। पतंजलि का रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में है लेकिन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हरिद्वार में है। साथ ही कंपनी कई राज्यों में फूड पार्क बना रही है। FMCG सेक्टर में कंपनी शुरुआत से ही बड़ी ग्रोथ दर्ज की है।

x17-1492417950-04.jpg.pagespeed.ic.BiWtMYdFPI

मिलेगी हेल्थ टिप्स

इस रेस्टोरेंट की खास बात सिर्फ इतनी नहीं है कि यहां पर देसी अंदाज में 100 फीसदी शुद्ध शाकाहारी भारतीय भोजन मिलेगा, बल्कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को मेन्यू पर कुछ हेल्थ टिप्स भी मिलेंगी।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)