बेटी बनाकर बेइज्जत करता था राम रहीम, इसलिए लिया ये फैसला

604

मुम्बई: गुरमीत राम रहीम 20 साल के लिए सालाखों के पीछे पहुंच चुका है लेकिन हर रोज एक नया खुलासा हो रहा है। मानो जैसे डेरा आस्था का नहीं ब्लकि बलात्कारी बाबा के किस्से-कहानियों से भरा पड़ा है। अब नया खुलासा एक मॉडल और अभिनेत्री मरीना कुंवर ने किया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा की ऊपर तक पहुंच है इसलिए कभी हिम्मत नहीं हुई सामने आने की लेकिन जब वो जेल में है तो कोई डर नहीं है। मरीना और उनके मित्र बताते हैं कि बाबा फिल्मों में काम देने के बहाने अपने डेरे में बनी गुफा में बुलाते थे। गलत तरीके से गले लगना, नशा करना सब जारी रहता था।

इतना ही नहीं मरीना का यहां तक कहना है कि राम रहीम उसे बेडरूम तक भी ले गया। मरीना की मानें, राम रहीम के बारे में मरीना का यहां तक कहना है कि वह नशे का आदि था और कोकिन इत्यादि ड्रग्स भी लेता था। मरीना ने एक टीवी चैनल के इटरव्यू में कहा कि हनीप्रीत जितनी सीधी नजर आती है वो उतनी नहीं है, बाबा के कमरे तक कौन जाएगा, कितने समय पर जाएगा ये सब काम हनीप्रीत का होता था।

marina_kunwar.jpg_1507172594_618x347

मरीना के मुताबिक, हनीप्रीत मीडिया के सामने रोने का नाटक कर रही है, पुलिस के द्वारा पूछे जा रहे सवालों में बार-बार सीने में दर्द होने का बहाना लगाना ये सवालों से बचना है।

ये भी पढ़े: 38 दिन बाद बलात्कारी बाबा की बेटी गिरफ्तार, हनीप्रीत ने किए ये 10 खुलासे

गौरतलब है 39 दिन से फरार हनीप्रीत को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ सुखदीप कौर नाम की एक महिला को भी हिरासत में लिया गया। सुखदीप भी डेरा की फालोअर है। हनीप्रीत तीन दिन उसके घर बठिंडा में रही। गुरुवार को पुलिस ने हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले हनीप्रीत मीडिया के सामने आई और खुद को बेकसूर ठहराया। बता दें हनीप्रीत से लगातार पूछताछ जारी है लेकिन उन्होंने हर बार अपनी बीमारी का बहाना लगा दिया। फिलहाल अभी तक तय नहीं हो पाया है कि उन्हे बेल मिलेगी या जेल।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)