राखी सांवत ने किया शादी का कार्ड शेयर, देखिए ये खास Video

0
652

मुंबई: बॉलीवुड में शादियों का मौसम चल रहा है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि प्रियंका और निक जोनस की शादी सुर्खियों में आ गई। अब खबर है कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है। हैं। कार्ड पर लिखा है कि उनकी शादी 31 दिसंबर को लॉस एंजेलिस में होगी। दीपक कलाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह शादी का कार्ड शेयर किया है। दीपक कलाल सोशल मीडिया पर जाने-माने चेहरे हैं। इन दिनों वह रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी नजर आ रहे हैं।

राखी और दीपक की शादी को सोशल मीडिया पर केवल एक मजाक ही समझा जा रहा है। जैसे ही सोशल मीडिया पर राखी ने शादी का कार्ड शेयर किया। एक यूजर ने लिखा..ये साल के अंत का सबसे बड़ा मजाक है, वहीं अन्य यूजर्स ने दीपक कालरा के ऊपर शारीरिक कमेंट भी किए।

पिछले दिनों राखी सावंत का तनुश्री दत्ता के साथ लंबा विवाद चला था। राखी लगातार मीटू मूवमेंट में घिरे नाना पाटेकर का बचाव कर रही थीं। हाल ही में वह एक रेसलिंग रिंग में भी चली गई थीं जहां महिला रेसलर ने उन्हें पटक दिया था और राखी को अस्पताल ले जाना पड़ा था। अब अचानक शादी का कार्ड शेयर करके राखी फिर से सुर्खियों में हैं।

 

View this post on Instagram

 

🤣🤣🤣🤣😂😂😂😅😅😅👰🏽🤵🏻🤣🤣🤣😂😂🥰🥰🥰

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

आपको बता दें कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने भी अपनी शादी का कार्ड कल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त और गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही कपिल ने बताया वह फिर से टीवी पर कमबैक करने वाले हैं जिसका हाल ही में सोनी टीवी ने टीजर जारी किया।