रिंग में ठुमके लगाने पहुंची राखी सांवत पहलवान ने उठाकर पटका, देखें Viral Video

0
661

पंचकूला: बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। राखी का ये वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा..इसे कहते हैं आ रेसलर मुझे मार। दरअसल ये वीडियो एक पंचकूला में आयोजित एक रेसलिंग कंपीटिशन का है।

जहां विदेशी महिला खिलाड़ी ने भारतीय महिलाओं को चैलेंज देते हुए कहा, यदि किसी में हिम्मत है तो उन्हें हराकर बताएं। फिर क्या था। गेस्ट के तौर पर पहुंची राखी सांवत पहुंच गई रिंग में। राखी की हिम्मत देखकर वहां मौजूद लोगों ने पहले जबरदस्त हूटिंग की।

राखी सावंत ने रेसलर को कहा कि वह बॉलीवुड डांसर है और उसको फाइट तो उन्हें आती नहीं, लेकिन डांस जरूर आता है। इसके बाद राखी सावंत ने उसे डांस चैलेंज दिया और विदेशी रेसलर ने उसका चैलेंज एक्सेप्ट किया। इसके बाद हिंदी और पंजाबी गानों पर पहले डांस हुआ, लेकिन करीब 5-7 मिनट बाद विदेशी रेसलर भड़क गई और  राखी को टांगों से उठाया और रिंग में घुमाकर नीचे पटक दिया। इसके बाद रेसलर रिंग छोड़कर चली गई।

रेफरी व दूसरे रेसलर ने राखी को रिंग से बाहर निकाला। राखी ये ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रिंग में पड़ी हुईं और उनसे चला नहीं जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है राखी कुछ दिन चलने में असमर्थ है लेकिन इतनी गंभीर चोट नहीं लगी है।

रिंग के अंदर हुए इस घटनाक्रम को लेकर कुछ लोगों का कहना है यह एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है। लोगों का कहना है कि रिंग के अंदर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकीं हैं, जहां किसी तरह की चोट नहीं लगती, बल्कि केवल दिखावे के तौर पर पहलवाऩ एक दूसरे को उठाकर पटकते हैं। हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर अस्पताल के डॉक्टर ही बता पाएंगे कि राखी को कितनी चोट आई है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं