नौटंकी और सस्पेंस के बाद राखी सावंत ने कबूली शादी वाली बात, ये है Viral तस्वीरों का सच

0
1561

मुम्बई: पिछले दिनों अचानक राखी सावंत (Rakhi Sawant) की दुल्हन बने तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसपर राखी सांवत ने बयान दिया कि उन्होंने शादी नहीं की है। यह एक ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें हैं। लेकिन इसके बाद उनकी हनीमून की तस्वीरें सामने आने लगी और चर्चा तेज हुई।

हनीमून की तस्वीरें वायरल होने के बाद राखी ने कन्फर्म किया कि उनकी शादी हो चुकी है। राखी ने  वेबसाइट स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा-मैं डर गई थी, हां मैंने शादी कर ली है। मेरे पति का नाम रितेश है और वह यूके के हैं। शादी करके वह वापस जा चुके हैं। मेरा वीजा आने को है और उसके बाद मैं भी उनके पास चली जाऊंगी।

 

View this post on Instagram

 

Good morning sweetheart fans morning

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

ये भी पढ़ें:  रिंग में ठुमके लगाने पहुंची राखी सांवत पहलवान ने उठाकर पटका, देखें Viral Video

कैसे हुई NRI लड़के से मुलाकात-
राखी के मुताबिक, डेढ़ साल पहले रितेश ने उन्हें एक इंटरव्यू में देखने के बाद मैसेज किया था। वह तभी से मेरे फैन बन गए थे। हमारी मैसेज के जरिए बातचीत होने लगी, हम दोस्त बने और फिर बात आगे बढ़ती गई। राखी ने अपने करियर को लेकर कहा- मैं इंडिया में जो भी काम मिलेगा, उसे करना जारी रखूंगी, यहां आती-जाती रहूंगी। मैंने टीवी शो प्रोड्यूस करना चाहती थी और अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है। इतना बेहतरीन हसबैंड देने के लिए मैं जीसस का धन्यवाद देना चाहती हूं।

 

View this post on Instagram

 

Good morning sweetheart Fan’s

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

शादी को मीडिया की बनाई बातें कहा-
पिछले दिनों जब मीडिया चैनलों ने राखी से पूछा कि क्या उन्होंने शादी कर ली है। इसपर राखी भड़कते हुए बोली कि ये केवल मीडिया की फैलाई बातें हैं, अफवाह है। मैं सिंगल हूं और बहुत खुश हूं। मैंने खूब मेहनत करके आज इस इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। इसे यूं बर्बाद नहीं किया जा सकता।

 

View this post on Instagram

 

Trust me im happy and having fun thanks to God and my janta fans 🙏💋💋💋💋😘😘🥰 im in love 🥰

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

मुम्बई की गुपचुप शादी-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुम्बई के होटल में बड़े गुपचुप तरीके से राखी सावंत ने शादी रचाई थी। कहा जाता है कि होटल में चार कमरे और एक हॉल बुक करवाया गया था।

ये भी पढ़ें:
सावन के तीनों सोमवार पर हुए देश में ऐतिहासिक फैसले, लग रहा है… महादेव तांडव मुद्रा में हैं!
धारा 370: विरोधियों के बीच मायावती, केजरीवाल बनें PM मोदी की ढाल, जानें कौन-कौन समर्थन में
जानिए धारा 370 हटाने से क्या कुछ बदल जाएगा जम्मू कश्मीर में?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं