राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 (Rajasthan SI Exam) पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 14 ट्रेनी SI हैं। वहीं, दो एसआई भर्ती में सिलेक्ट हुए थे, लेकिन जॉइन नहीं किया।
ADG एसओजी वीके सिंह ने मंगलवार शाम 6 बजे प्रेस वार्ता में बताया- पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा में शांति नगर स्थित परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भारती सी. सै. स्कूल से हुआ था। इस मामले में अभी तक सेंटर सुपरिटेंडेंट राजेश खंडेलवाल की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
क्या है मामला
SOG की टीम 4 मार्च (सोमवार) को सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) पहुंची। टीम ने वहां ट्रेनिंग ले रहे 12 सब-इंस्पेक्टर (SI) को पकड़ा था। इसके साथ ही किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर, भीनमाल और गुडामालानी से भी एक-एक SI को हिरासत में लिया था।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में 337 नवजात शिशुओं की हुई मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान?
टीमें इनको जयपुर एसओजी मुख्यालय में लेकर आई थीं। दरअसल, एसओजी को 29 फरवरी को गिरफ्तार JEN भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (41) से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर SOG ने यह कार्रवाई की थी। जगदीश ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे।
ये भी पढ़ें: DMK सांसद ए राजा का विवादित बयान, कहा- भारत कोई देश नहीं… राम और हनुमान की टिप्पणी, देखें VIDEO
क्या कहा करोड़ी लाल मीणा ने
मंत्री किरोड़ी लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरे पास कई ऐसे दस्तावेज और सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में किन-किन लोगों ने पेपर लीक में सहयोग किया था। किरोड़ी लाल ने कहा- एडीजी एसओजी वीके सिंह ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की बात पर कहा है कि आप सरकार में हैं। आप अपने स्तर पर इस परीक्षा को रद्द करने का प्रयास करें। इस पर मैंने वीके सिंह से कहा है कि मैं सरकार में हूं, इसलिए सरकार से परीक्षा को रद्द करने के लिए बात करूंगा।
Height of corruption and cheating in the SI exam conducted during the Congress govt in Rajasthan.
New Rajasthan govt has arrested 15 toppers, They were actively giving interviews and addressing seminars on how to succeed in competitive exams 😭
#राजस्थान_SI_भर्ती_रद्द_करो https://t.co/wt1mq0Zt7t pic.twitter.com/10hBJXkj4i
— Lala (@Lala_The_Don) March 5, 2024
ये भी पढ़ें: राम पर मजाक करना शाहरुख खान को बड़ा भारी, देखिए ये वीडियो लोगों ने कैसे लगाई क्लास?
मंत्री किरोड़ी लाल ने बताया- एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने अच्छी कार्रवाई की है। यह संख्या 250 से 300 तक जा सकती है। इन लोगों को हटा दिया जाएगा। शायद उनकी जगह नई भर्ती निकाली जाएगी। जो निर्दोष हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।