राजस्थान रोडवेज ने शुरू की 200 से ज्यादा रूटों पर बसें, यहां देखें पूरी सूची

ऐसे में आप भी अपने यहां से बस चलाने का का सुझाव रोडवेज को भेज सकते है। इसके लिए आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

0
2460

जयपुर: राजस्थान रोडवेज ने बुधवार से प्रदेश में 200 से ज्यादा मार्गों पर अपना संचालन शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के बाद से रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था। इसे 23 मई से आंशिक रूप से शुरू किया गया था। रोडवेज की बसें सुबह 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक संचालित होंगी।

इस बीच तय करीब 200 मार्गों पर 515 बसों का संचालन होगा। इन मार्गों के माध्यम से रोडवेज ने प्रदेश के 32 जिलों को राजधानी जयपुर और प्रदेश के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ा है। इसके साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम और हिसार तक भी बसों का संचालन शुरू हो गया है। इन सभी मार्गों पर रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस के साथ लग्जरी बसों का संचालन किया जा रहा है।

अगर आपके शहर और कस्बे से रोडवेज बस नहीं चल रही है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रोडवेज 10 जून से शुरू होने वाले दूसरे चरण से रूट्स बढ़ाने जा रही है। ऐसे में आप भी अपने यहां से बस चलाने का का सुझाव रोडवेज को भेज सकते है। इसके लिए आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Cyclone Nisarga ने पकड़ी रफ्तार, गुजरात नहीं महाराष्ट्र के लिए आफत बनेगा चक्रवात तूफान

जानें कहां-से कहां तक चलाई गई लग्जरी रोडवेज बसें-
1. सुबह 6 बजे जयपुर से इफको चौक, गुरुग्राम
2. दोपहर 12 बजे इफको चौक गुरुग्राम से जयपुर
3. सुबह 9 बजे जयपुर से इफको चौक, गुरुग्राम
4. दोपहर 3 बजे इफको चौक गुरुग्राम से जयपुर
5. दोपहर 12 बजे जयपुर से इफको चौक गुरुग्राम
6. सुबह 6 बजे इफको चौक गुरुग्राम से जयपुर
7. सुबह 7 बजे जयपुर से बीकानेर वाया रींगस-सीकर
8. दोपहर 3:30 बजे बीकानेर से जयपुर वाया सीकर-रींगस
9. सुबह 11 बजे जयपुर से उदयपुर वाया किशनगढ़, अजमेर,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ (सोमवार,बुधवार,शुक्रवार)
10. सुबह 10 बजे उदयपुर से जयपुर वाया चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा,अजमेर, (मंगलवार,गुरुवार,शनिवार)
11. सुबह 6:30 बजे जयपुर से जोधपुर वाया किशनगढ़,अजमेर,ब्यावर
12. दोपहर 2 बजे जोधपुर से जयपुर वाया ब्यावर,अजमेर,किशनगढ़

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।