उग्र हुआ गुर्जर आंदोलन, कहीं फूंकीं गाड़ियां तो कहीं किया रेलवे ट्रैक जाम, देखें तस्वीरें

4496
26649

जयपुर: गुर्जर आंदोलन एक बार फिर राजस्थान सरकार के लिए सिर दर्द बन गया है। आज चौथे दिन भी गुर्जर आंदोलनकारी दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर डेरा डाले हुए हैं। आंदोलन के कारण अब तक करीब 300 करोड़ का नुकसान हो गया है। रविवार को धौलपुर हाईवे पर गुर्जर समुदाय के लोग और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद धौलपुर में धारा 144 लगा दी गई।

खबर है कि लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और गाड़ियां फूंक डाली। भीड़ को हटाने पुलिस को हवाई फायर करने पड़ी। इसमें चार लोग घायल हुए। हालांकि, आज यहां शांति बनी हुई है। उधर, हाईवे को भी गुर्जरों ने बंद करवा दिया है।  इस कारण हाईवे पर भी यातायात ठप पड़ा हुआ है। सबसे ज्यादा असर रेलवे पर हुआ है।

अभी तक 55 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जबकि 26 ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं और करीब 80 हजार रेलयात्री प्रभावित हुए हैं। गुर्जर नेताओं से आज राजस्थान सरकार के मंत्री बातचीत करेंगे। इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है। 30 गुर्जर नेताओं की कमेटी बनाई गई है जो गुर्जर नेताओं और मंत्रियों के बीच संवाद का काम करेगी।

5 ट्रेनें रद्द, 12 बसों को रोका गया
उत्तर प्रदेश से आने वाली रोडवेज की बसों को रोक दिया गया है। कुछ बसें सिर्फ दौसा तक पहुंच पा रही हैं। सिंधीकैम्प में 12 बसों को रोका गया है। धौलपुर के पास भूतेश्वर पुल पर गुर्जर समाज के लोगों ने बाड़ी-बसेड़ी मार्ग जाम कर दिया। हालांकि, अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को समझाकर जाम खुलवाया। 5 ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ी हैं। इनमें हापा-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस (13 फरवरी), अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (12-14 फरवरी), अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस (13-15 फरवरी), फिरोजपुर-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस (12,13,14,15 फरवरी) और जम्मू तवी-इंदौर एक्सप्रेस (13 फरवरी) रद्द कर दी गई हैं।

अभी तक आंदोलनकारियों पर तीन मुकदमे दर्ज हुए है। करौली जिले के कलेक्टर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के घर के बाहर सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। इसमें 2007 में जारी हुए हाईकोर्ट के आदेश की प्रतिलिपि चस्पा की गई है।

ये भी पढ़ें:
प्रियंका-राहुल का रोड शो जारी, लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे, देखें Video
क्या इशारों ही इशारों में अपनी ही सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं गडकरी, जानिए अब क्या बयान दिया
दमदार है मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर,दिल छू लेगी 8 साल के बच्चे की कहानी
Promise Day: इन 8 खूबसूरत मैसेज से बनाए पार्टनर का दिन खास
इंटरनेट सेंसेशन बना ‘पूरा बहुमत आएगा… 2014 में भी आया था… 2019 में भी आएगा’, देखें Video

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here