स्थगित हुई राजस्थान RAS मुख्य परीक्षा, जानें अब कब तक संभव, देखें VIDEO

0
331

Rajasthan RAS Mains Exam: भजनलाल सरकार की गुरुवार को हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण डिसीजन लिए गए। इसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की मुख्य परीक्षा की डेट बढ़ाने का निर्णय शामिल है। डेट स्थगित होने के फैसले के बाद किरौड़ी लाल मीणा छात्रों के बीच पहुंचे और उनका धरना खत्म करवाया। एक अनुमान के मुताबिक लगभग तीन माह के समय के बाद परीक्षा की डेट पर विचार किया जाएगा।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग देते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने युवाओं की मांग को इसलिए वाजिब माना क्योंकि करीब 20-30 फीसदी छात्र ऐसे थे जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टिसिपेट किया था।

ये भी पढ़ें: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 सीरीज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इस कारण वे पढ़ाई नहीं कर पाए थे। उस दृष्टि से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इसके साथ ही बार-बार ये आया है कि परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए.. उसके लिए हमने ये भी किया है कि UPSC की तर्ज पर अब RPSC का भी परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तिथि घोषित नहीं हुई है। जल्द ही तिथि भी घोषित हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: ये 7 नौकरियां भारत में दे सकती हैं आपको 70 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज, जानें सबकुछ

आपको बता दें, राजस्थान में  RAS भर्ती परीक्षा को स्थगित करवाने की मांग को लेकर लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। इस परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर लाखों उम्मीदवार सोशल मीडिया पर लगातार कैंपेन चला रहे थे। भजनलाल कैबिनेट के इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। फिलहाल माना जा रहा है आज रात धरना खत्म हो जाएगा।

देखें वीडियो: (चैनल को लाइक करें)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।