गजब की ठन गई है डोटासरा और राठौड़ के बीच, जानिए किस मामले पर शुरु हुई तीखी बयानबाजी?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री जी सदन में मुझसे पूछ रहे थे कौनसी चक्की का आटा खाते हैं।

0
277

Govind Singh Dotasra Vs Rajendra Rathore: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच एक बार फिर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा चुनावों के पहले से जारी बयानबाजी एकबार फिर तेज हो गई है। गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर राजेंद्र राठौड़ ने पेपरलीक और उनके परिवार से चार-चार आरएएस बनने पर तंज कसा। इसके बाद दोनों तरफ से तल्ख कमेंट्स शुरू हो गए।

राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए लिखा– इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं। सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार ठीक नहीं है। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। अभी एक परीक्षा और बाकी है।

ये भी पढ़ें: संसद सुरक्षा सेंध के आरोपी बोले, बिजली के झटके दिए, खाली पन्नों पर लिए साइन, जानें आगे क्या हुआ?

राठौड़ के ट्वीट के बाद डोटासरा ने जवाबी हमला करते हुए लिखा- गलतफहमी ना पाल, ये जनता का पर्चा है। तेरे सिर्फ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की चर्चा है। काश, अवैध अड्डों से इतर तारानगर वाले नेताजी की जनता में भी चर्चा रहती तो जवाब सदन में मिलता। और हां.. अहंकार नहीं, स्वाभिमान है। हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की शिक्षा दी जाती है, टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं। अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें: Budget 2024: मीडिल क्लास को सरकार देगी घर, जानिए सरकारी योजनाओं का कैसे मिलेगा लाभ?

राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा के ट्वीट के बाद फिर पलटवार किया। राठौड़ ने लिखा- बेरोजगारों का पर्चा लीक करने में भी मेहनत होती है। यह अजीबो गरीब कहानी आपकी अदा से ही क्यों बयां होती है। गरीबों के सपने कुचलने में कैसा स्वाभिमान? राठौड़ ने कलाम कोचिंग से डोटासरा का संबंध जोड़ते हुए तंज कसते हुए लिखा- गफलतों में डूबी तुम्हारी जिंदगी में नफरत की आग जमा है। गली गली में चर्चे हैं, तेरे ‘कलामों’ के, पर ‘कलामों’ के पन्नों पर कई दाग जमा है।

राठौड़ ने आगे लिखा- राजनीति में आलोचना-समालोचना जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे कि मर्यादाहीन भाषा आने वाली पीढ़ी को हिबा ना हो। जब कभी नजरें मिले तो हम शर्मिंदा ना हों।

ये भी पढ़ें: 1 फरवरी से हुए ये 4 बड़े बदलाव, जानिए कैसे होगा आपकी जेब पर असर

क्यों हुई दो नेताओं के बीच बहसबाजी चालू
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री जी सदन में मुझसे पूछ रहे थे कौनसी चक्की का आटा खाते हैं। जो एक ही परिवार चार-चार आरएएस बन गए। तारानगर से लड़ने वाले नेताजी से पूछ लीजिए कौनसी चक्की का आटा खाया। वो पूछते थे कौनसी चक्की का आटा खाया, उन्हें जनता ने बता दिया। मैं जब राजस्थान विधानसभा में बोलूंगा उनके हर आरोप का जवाब दूंगा, उनके कान खड़े हो जाएंगे। उनकी सुनने की क्षमता नहीं होगी चिल्ला चिल्ला कर बाहर निकल जाएंगे, भाग जाएंगे। राठौड़ ने इसी बयान पर सोशल मीडिया में पलटवार किया और फिर दोनों के बीच तल्ख कमेंट की जंग शुरू हो गई।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।