Rajasthan: बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता को चप्पलों से मारा, वायरल हुआ VIDEO

देवता गांव निवासी पीड़ित रोहिताश ने रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को शाम 7 बजे अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों के साथ उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोड़ने के लिए गया था।

71

कोटपूतली (Rajasthan Kotputli) के गोपालपुरा गांव की कंजर बस्ती में रस्सी से बांधकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष एक व्यक्ति की चप्पल, डंडे और थाप-मुक्कों से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।

देवता गांव निवासी पीड़ित रोहिताश ने रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को शाम 7 बजे अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों के साथ उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोड़ने के लिए गया था। जहां पर उसके ससुराल के सदस्य गजराज, रबी, मनोज, बीना, रेखा, सुनिल व चार-पांच अन्य लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।

इसके बाद उसे जबरदस्ती एक लकड़ी के बांस से बांध कर डंडों, चप्पलों और मुक्कों से पिटाई शुरू कर दिया। साथ ही उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए भी निकाल लिए। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। वहीं पीड़ित रोहिताश ने बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर अपनी जान बचाई और कोटपूतली थाने में आकर बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के कोटपूतली में 5 दिन से बोरवेल में 3 साल की मासूम, रेस्क्यू में फेल हुआ प्रशासन


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

पुलिस को आपसी विवाद होने का शक
पीड़ित के अनुसार, उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सोमवार को मारपीट की वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। मामले में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनका कोई आपसी विवाद चल रहा है। हमने परिवादी रोहिताश द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।