राजस्थान के हॉस्पिटल कितने साफ, सरकार ने जारी की रैंक, जानिए आपका शहर किस नम्बर पर?

इस रिपोर्ट में पाली जिले के देसूरी ब्लॉक की घाणेराव सीएचसी 86 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहा है। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी सूची में सफाई के मामले में जयपुर की कोटखावदा और झुंझुनूं के जाखल की सीएचसी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

0
391

Rajasthan News:  देशभर के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग के बाद राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बार सरकारी हॉस्पिटलों की स्वच्छता रैंकिग भी जारी की है। राजस्थान में संचालित तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में पिछले महीने कलेक्टर, एडीएम समेत प्रशासन के दूसरे अधिकारियों ने औचक विजिट किया था। इस दौरान देखी गई सफाई व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। इस रिपोर्ट में पाली जिले के देसूरी ब्लॉक की घाणेराव सीएचसी 86 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहा है।

स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी सूची में सफाई के मामले में जयपुर की कोटखावदा और झुंझुनूं के जाखल की सीएचसी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, जोधपुर के मंडोर ब्लॉक की डांगियावास पीएचसी 6 अंकों के साथ सफाई के मामले में सबसे फिसड्‌डी रही।

टॉप 10 हॉस्पिटल

रैंक ब्लॉक टाइप इंस्टीट्यूट अंक
1 देसूरी (पाली) सीएचसी घाणेराव 86
2 कोटखावदा (जयपुर) सीएचसी कोटखावदा 83
3 नवलगढ़ (झुंझुनूं) सीएचसी जाखल 82
4 आहोर (जालोर) सीएचसी आहोर 81
5 जसवंतपुरा (जालोर) पीएचसी थूर 80
6 सिवान (बलोतरा) एसडीएच सिवान 79
7 छबड़ा (बारां) सीएचसी सीएचसी छबड़ा 79
8 गिरवा (उदयपुर) सीएचसी नाई 78
9 सीमलवाड़ा(डूंगरपुर) सीएचसी सीमलवाड़ा 77
10 वल्लभनगर (उदयपुर) सीएचसी मोदी 77

टॉप-10 खराब सरकारी अस्पताल

ब्लॉक टाइप इंस्टीट्यूट अंक
मंडोर (जोधपुर) पीएचसी डांगियावास 6
पीपाड़ सिटी (जोधपुर पीएचसी जालूपुरा 11
डीग पीएचसी गढ़ी मेवात 11
सागवाड़ा (डूंगरपुर) पीएचसी जेठाना 11
शेरगढ़ (जोधपुर) पीएचसी चतुरपुरा 11
शेरगढ़ (जोधपुर) पीएचसी चबा 11
तिजारा (खेरथल तिजारा) पीएचसी रूपवास 12
मंडोर (जोधपुर) पीएचसी नंदड़ी 12
पलसाना (सीकर) एएएम 13
देलवाड़ा (राजसमंद) पीएचसी उथनोल 14

किस आधार पर हुआ निरीक्षण
सरकार के निर्देश के बाद संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और मेडिकल ऑफिसरों ने प्रदेश के 1719 हॉस्पिटलों का औचक निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उनकी इस निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर ये रैंकिंग जारी की गई। इस निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में साफ-सफाई के अलावा दवा और जांच किट उपलब्धता, OPD और IPD की सेवा स्थिति, वार्डो की स्थिति, उनमें बने शौचालय, हॉस्पिटल परिसर और उसके बाहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।