जयपुर: केंद्र की गाइडलाइन मिलते ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत 16 राज्यों ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में आर्थिक गतिविधियांं शुरू कर दीं। दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक में बसें शुरू कर दी गईं। कर्नाटक, पंजाब में सैलून खोल दिए गए। महाराष्ट्र ने सिर्फ ग्रीन जोन में छूट देने का फैसला किया है। गुजरात और दिल्ली में दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलने की मंजूरी दी गई है। मप्र में ग्रीन जोन में दुकानें खुलेंगी। अब राजस्थान सरकार ने भी लॉकडाउन-4.0 को लेकर सोमवार रात दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
राज्य सरकार ने लगभग पूरे प्रदेश को खोलने का फैसला किया है। अब रेड, ऑरेंज और ग्रीन तीन जाेनाें में ब्यूटी पार्लर-सैलून, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, स्टेडियम, पोलो ग्राउंड खुलेंगे। फैक्ट्रियां शुरू होंगी। इन्हें नाइट शिफ्ट में भी चलाने की अनुमति दी गई है। जिले के अंदर और एक जिले से दूसरे जिलों में बसें चलेंगी, लेकिन पहले गृह विभाग रूट तय करेगा।
ग्रीन जाेन में सबकुछ खुलेगा, लेकिन केंद्र की ओर से जो निगेटिव लिस्ट जारी हुई है, वह यहां भी लागू रहेगी। जिसमें कॉलेज, स्कूल और धार्मिक स्थल, सिनेमा मॉल आदि बंद रहेंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन में किसी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप का कहना है कि प्रदेश में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लेकिन आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन व कर्मचारियों को इससे छूट मिलेगी।
प्रदेश में जो दुकानें खुलेंगी, वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी होगी। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सैलून व ब्यूटी पार्लर में हर ग्राहक के बाद दुकान में सेनिटाइजेशन करना होगा। स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, स्टेडियम, पोलो ग्राउंड में क्लब हाउस बंद रहेंगे। शादी समारोह के लिए एसडीएम को सूचना देना जरूरी हाेगा और 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे।
राजस्थान के हर जोन का प्रतिशत आकंड़ा-
40% राजस्थान रेड जोन में
रेड जोन में सभी दुकानें खुलेंगी। ऑफिस 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ काम करेंगे। बाकी वर्क फ्राॅम होम करेंगे। पार्क नहीं खुलेंगे। बसें, टैक्सी व ऑटो रिक्शा नहीं चलेंगे।
54% ऑरेंज जोन
ओरेंज जोन में दुकानें सभी खुलेंगी। ऑफिस दो तिहाई स्ट्रेंथ के साथ काम करेंगे। बाकी वर्क फ्राम होम करेंगे। पार्क खुलेंगे। बसें, टैक्सी व ऑटो रिक्शा चलेंगे। बस और टैक्सी चलेंगी, पार्क भी खुलेंगे, ऑफिसों में 75% कर्मियों की उपस्थिति।
0.6% ग्रीन जोन
यहां लगभग सब कुछ खुल जाएगा। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से निगेटिव लिस्ट में शामिल चीजें बंद रहेंगी। जैसे- स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल।
दूसरे राज्यों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिक जारी-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के कर्फ्यू वाले इलाकों को छोड़ कर सभी जगहों पर कमर्शियल एक्टिविटी शुरू की जाएगी। अंतर्राज्यीय बस परिवहन को लेकर अन्य राज्यों के साथ बात चल रही है। प्रवासी मजदूर पैदल नहीं चलें, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। राजस्थान में अब तक 5 लाख 80 हजार लोग बाहर से आ चुके हैं। इनमें से 581 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।