PM के इशारे पर क्यों तैयार हुई भजनलाल सरकार के लिए विशेष सलाहकार टीम, जानें क्या होगा काम?

इस टीम में पार्टी ने राजेंद्र राठौड़, पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है।

268

राजस्थान में पहली बार पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के लिए एक अलग सलाहकार (Bhajan Lal Sharma Advisory Team) टीम बनाई जा रही है। भाजपा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विभिन्न राजनीतिक-प्रशासनिक मुद्दों पर सलाह देने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टीम एक थिंक टैंक की तरह काम करेगी।

राजस्थान में अब तक किसी भी सरकार में सत्तासीन पार्टी के स्तर पर इस तरह की कोई टीम कभी नहीं बनाई गई है। मुख्यमंत्रियों ने जरूर निजी स्तर पर अपने सलाहकार रखे हैं, लेकिन सत्तासीन पार्टी के स्तर पर ऐसी किसी भी टीम का गठन पहली बार हो रहा है।

राजनीतिक विशेषज्ञ इसे राजस्थान में दिल्ली के बढ़ते दखल के रूप में देखते हैं, लेकिन भाजपा का कहना है कि उनका मकसद एक ऐसी सरकार स्थापित करना है, जिससे स्पष्ट रूप से यह महसूस हो कि यह मुद्दों पर चलने वाली सरकार है, जैसे गुजरात, असम, हरियाणा, उत्तरप्रदेश या मध्यप्रदेश में दिखाई देता है।

सलाहकार टीम का क्या होगा काम
यह टीम कोई मौखिक या कागजी सुझाव देने का काम नहीं करेगी। किसी भी मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट और कार्ययोजना तैयार करके ही सुझाव देगी। टीम को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के स्तर पर ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उसे क्या और कैसे सुझाव देने हैं। सुझावों को सीएम भजनलाल शर्मा को देने के साथ एक कॉपी केन्द्रीय नेतृत्व को भी भेजी जाएगी। अभी टीम का विस्तृत और विधिवत गठन होना शेष है।‌ उसके बाद ही टीम का अधिकृत स्वरूप सामने आएगा।

सलाहकार टीम में कौन-कौन शामिल?
इस टीम में पार्टी ने राजेंद्र राठौड़, पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। टीम में 5 पॉलिटिशियन के साथ एक आईपीएस, एक आईएएस और आर्थिक जगत के तीन विशेषज्ञों को भी जोड़ा गया है, यानी इस टीम में कुल 10 लोग होंगे। इस टीम की मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्‌डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. एल. संतोष के साथ मीटिंग भी होनी है।

टीम का बड़ा लक्ष्य लोकसभा चुनाव
राजस्थान में दो बार से लोकसभा चुनावों (2014 और 2019) में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों बार एक भी सीट कांग्रेस को नहीं जीतने दी। इस बार भी पार्टी सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है।

अगर आपको ये खबर पसंद आयी तो इसे शेयर जरुर करें ताकि जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।