राजस्थान: युवती से मिलने आए प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला, जानिए क्या है मामला?

इस बीच इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनको गांव की सड़क के पास फेंक दिया।

0
249

Rajasthan Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के रेण गांव का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी और उसके दोस्त को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया। परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला और उसके दोस्त के दोनों पैर तोड़ दिए। इसके बाद दोनों को सड़क किनारे फेंक दिया।

हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join

दबलाना थानाप्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि दबलाना थाना इलाके के गुजरिया खेड़ा निवासी नरेन्द्र गुर्जर (20) पुत्र महादेव गुर्जर अपने साथी जुगराज पुत्र हरलाल निवासी फजलपुरा दबलाना के साथ रविवार रात रेण गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के सामूहिक भोज में खाना खाने गया था। उसके बाद वे दोनों देर रात तक नहीं लौटे। बताया जा रहा है कि इस दौरान नरेन्द्र कथित रूप से वहां अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया। उसने अपने साथी जुगराज को घर के बाहर चौकीदारी करने के लिए बैठा दिया और खुद प्रेमिका से मिलने चला गया।

ये भी पढ़ें: महिलाओं से अश्लील हरकतें, गंदे कमेंट करने के मामले में BJP का ये राज्य टॉप पर 

इस बीच इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनको गांव की सड़क के पास फेंक दिया। इस बीच रात करीब 2 बजे नरेन्द्र के परिजन उसे ढूंढ़ते हुए रेण गांव पहुंचे। वहां उनको सड़क किनारे दोनों घायल पड़े मिले। इस पर वे दोनों को लेकर बूंदी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और जुगराज को भर्ती कर लिया।

ये भी पढ़ें: सुभाषचंद्र बोस127वीं जयंती: नेता जी की मौत पर 10 से ज्यादा इन्वेस्टिगेशन्स, जानें क्या-क्या हुआ खुलासा

वहीं मृतक के भाई प्रकाश गुर्जर ने बताया कि उसका भाई तालेड़ा में फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जिसे कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वहीं, युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने नरेन्द्र के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को सुबह नरेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।