राजस्थान: जंगल में फंदे पर लटका मिला नाबालिग का शव, गांव में तनाव का माहौल, जानें पूरा मामला?

316

Rajasthan Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 14 साल के लड़के की पेड़ से लटकी लाश मिली है। यह पूरा मामला भीलवाड़ा के करेड़ा गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक,अमाल्दा के रहने वाले राम सिंह का 14 साल का बेटा जगदीश शनिवार को बकरियां चलाने जंगल में गया था। शाम तक भी जब जगदीश लौटकर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई।  परिजनों ने सुसाइड से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

देर रात में जगदीश का शव गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। जगदीश के गले में शर्ट से फंदा लगा था और वह एक पेड़ से बंधा था। परिजनों ने इसकी सूचना करेड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को करेड़ा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया है।  करेड़ा थाना प्रभारी सुनील बेड़ा का कहना है कि फिलहाल इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan RAS Mains Exam: सरकार बदली पर रवैया नहीं, भविष्य के अधिकारी सड़कों पर, देखें VIDEO

फिलहाल बड़ी संख्या में ग्रामीण मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठा हुए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भीलवाड़ा करेड़ा स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया है । पुलिस लोगों से समझाईश में लगी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।