राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा के दौरान हुए हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो लाइव प्रसारण का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण चल रहा था। अचानक से हुई बारिश पर कथावाचक ने कहा कि लगता है बारिश तेज है, पंडाल उड़ न जाए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुरलीधर ने अपनी बात भी पूरी नहीं की थी कि इतनी देर में टैंट उड़ गया और मात्र 90 सेकंड में सबकुछ तहस-नहस हो गया। वीडियो में कथावाचक मुरलीधर महाराज ने श्रोताओं से कहा-पंडाल गिर रहा है, बाहर निकल जाओ… श्रोताओं को बाहर निकलने का कहते महाराज उठने लगे। उनके साथ संगीत बजाने बैठे लोग भी अपना सामान समेट कर भागने लगे।
बता दें हादसा केवल यही नहीं टला बल्कि तेज आंधी के कारण पंडाल नीचे गिरते ही लोहे के एंगलों में करंट दौड़ने लगा। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा जख्मी हैं। बताया जा रहा डिस्कॉम ने बिजली काट दी लेकिन जनरेटर ऑटोमैटिक स्टार्ट होने से करंट का प्रवाह नहीं रुका जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।
इस घटना पर नरेन्द्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। वहीं राजस्थान सरकार ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव समेत पांच उच्च अधिकारियों की एक टीम गठित की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों को 5-5 लाख और घायलों को 2 लाख रु. तक की आर्थिक मदद का ऐलान किया।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं